पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…55 लीटर शराब बरामद…चार आरोपी गिरफ्तार…न्यायिक रिमाण्ड पर सभी को कारावास

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—जिले की अलग अलग थाना पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आपरेशन निजात के तहत करीब 55 लीटर शराब अलग अलग थाना क्षेत्र से बरामद किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को भी धर दबोचा है। पकड़े गए सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट के  विभिन्न धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया है। पढ़ें खबर विस्तार से…
पचपेढ़ी पुलिस…करीब 25 लीटर शराब जब्त
पचपेड़ी पुलिस ने टीम के साथ कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के खपरी की तरफ शराब लेकर जाते हुए मोटरसायकल सवार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राम गोपाल पटेल है। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 86 नग गोवा अंग्रेजी 58 नग देश प्लेन मदिरा जब्त किया गया। कुल 25 लीटर शराब बरामद करने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 34 (2) 59 (क)  आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। मोटरसायकल और शराब बरामदगी के बाद आरोपी की रिमांड पर भेजा गया है। 
बिल्हा पुलिस— दस लीटर शराब समेत आरोपी पकड़ाया
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि बिल्हा पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर दस लीटर शराब के साथ आरोपी सुन्दर कोशले ऊर्फ कक्कू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के पहले मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति वार्ड नंबर 9 बिल्हा मे घर के पास अवैध रूप से देशी महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबन्दी कर आरोपी सुन्दर कोशले ऊर्फ कक्कू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से कुल 10 लीटर शराब बरामद हुआ। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क)  के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। 
थाना चकरभाठाः सात लीटर शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
चकरभाठा पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने ग्राम फदहा में आरोपी अशोक बंजारे के ठिकाने पर धावा बोला। मौके से करीब 6 लीटर देशी प्लेन मदिरा बरामद किया गया।  पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गयी है।
थाना कोटा…आठ लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत थाना क्षेत्र के नेवरा में आठ लीटर से अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी संतोष कुमार बंजारे को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
close