सौगात- उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे, टेंडर स्वीकृत

Shri Mi
2 Min Read

उज्जैन।  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में “महाकाल लोक” (Mahakal Lok) के लोकार्पण के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेशवासियों को एक सौगात दी है। सरकार ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे को स्वीकृति देते हुए इसके लिए 209 करोड़ रुपये के टेंडर को मंजूरी दे दी है।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया – मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।  जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी।खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े यहाँ क्लिक कीजिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उलेखनीय है कि 11  अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर प्रदेश की जनता को समर्पित किया था। महाकाल लोक में बाबा महाकाल की महिमा, भगवान शिव समस्त रूपों के साथ सनातन धर्म से जुड़ी वो सभी कथाओं का उल्लेख ही जिसे आज की पीढ़ी को जानना बहुत जरुरी है।लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था कि महाकाल लोक के लोकार्पण का यह क्षण, यह पल अनंतकाल के लिए असंख्य पीढ़ियों की स्मृति के शिलालेख पर अंकित हो गया है। भारतीयता के पवित्र सनातनी मूल्यों के पुनर्स्थापन का यह दृश्य आह्लादित करने वाला है। युगों-युगों तक स्मरणीय इस अलौकिक पल का आज पूरा देश व पूरा विश्व साक्षी बना।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close