Electoral Bond : राजनीतिक दलों की झोली में गये 12,769 करोड़ रुपये

Shri Mi
2 Min Read

Electoral Bond/नई दिल्ली। देश के उद्योगों तथा कुछ लोगों ने व्यक्तिगत स्तर पर 2019 से अब तक चुनावी बॉन्ड के जरिये राजनीतिक दलों को 1,27,69,08,93,000 रुपये दान में दे दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Electoral Bond/चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारतीय स्टेट बैंक से प्राप्त आँकड़े गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक किये। इसके अनुसार, राजनीतिक दलों ने पाँच साल में कुल 20,421 चुनावी बॉन्ड भुनाये। इनमें 12,207 एक-एक करोड़ रुपये के; 5,366 बॉन्ड 10-10 लाख रुपये के; 2,526 एक-एक लाख रुपये के; 219 बॉन्ड 10-10 हजार रुपये के और 103 एक-एक हजार रुपये के थे।

Electoral Bond/सबसे ज्यादा 60,60,51,11,000 रुपये भाजपा की झोली में गये जो कुल राशि का लगभग आधा है। पार्टी ने एक करोड़ रुपये के 5,854 बॉन्ड और 10 लाख रुपये के 1,994 बॉन्ड भुनाये। उसने एक लाख और 10 हजार रुपये के अलावा 31 बॉन्ड एक-एक हजार रुपये के भी कैश कराये।

Electoral Bond/दूसरे नंबर पर तृणमूल काँग्रेस ने 16,09,50,14,000 रुपये के 3,275 चुनावी बॉन्ड भुनाये जिनमें 1.467 एक-एक करोड़ रुपये के और 1,384 बॉन्ड 10-10 लाख रुपये के थे।

काँग्रेस ने 14,21,86,50,000 करोड़ रुपये के 3.141 चुनावी बॉन्ड भुनाये जिनमें 1.318 एक-एक करोड़ रुपये के और 958 बॉन्ड 10-10 लाख रुपये के थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close