CG News: कलेक्टर ने की प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

Shri Mi
7 Min Read

CG News/बलरामपुर/ जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त के लिये कार्य विभाजन एवं कार्याबंटन आदेश जारी किया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील को मुख्यमंत्री फ्लैगशीप योजनाओं हेतु नोडल अधिकारी, समाज कल्याण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेडक्रास, जीवनदीप, रोगी कल्याण समिति, आदिवासी विभाग, मुख्यमंत्री कौशल विकास, लाईवलीहूड कॉलेज, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला खनिज न्यास निधि का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के अवकाश अथवा मुख्यालय में न होने की दशा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील कलेक्टर के प्रभार पर रहेंगी एवं कलेक्टर के द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का कार्य सौंपा गया हैं। साथ ही जिले के रामानुजगंज/वाड्रफनगर अनुभाग तथा तहसील के छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन प्रस्तुत होने वाले अपील पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों में कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर कलेक्टर के मूल अधिकारों को प्रयोग करेंगे। नजूल अधिकारी रामानुजगंज द्वारा पारित आदेश के विरूद्व संहिता की धारा 44 के तहत् प्रस्तुत होने वाले अपील प्रकरण एवं नजूल पट्टा नवीनीकरण का कार्य, शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना, किराया औचित निर्धारिण, विशेष विवाह अधिकारी, जिला कार्यालय हेतु आहरण संवितरण, जिला कोषालय, अपीलीय जनसूचना अधिकारी, गृह निर्माण मण्डल, अंत्याव्यसायी विभाग, क्रेडा विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, वित्त-स्थापना/लेखा शाखा, अधीक्षक/सहा. अधीक्षक (रा), वाचक शाखा, खाद्य शाखा, न्यायिक शाखा, लाइसेंस शाखा, विभागीय जांच शाखा, राहत शाखा, खनिज शाखा, लोकसभा, राज्यसभा एवं विधानसभा प्रश्नों के उत्तर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत प्रेषित करना तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।
संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय को जिले के सभी विभागों से निरीक्षण रोस्टर प्राप्त करना, तकनीकी/उच्च शिक्षा विभाग, उप जेल रामानुजगंज, अधोहस्ताक्षरकर्ता के निर्देशानुसार गंभीर शिकायतों की जांच/प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, शिकायत एवं सतर्कता, जिला कार्यालय, नापतौल विभाग, उद्योग/पर्यावरण/औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, प्रभारी अधिकारी जनगणना, पुरातत्व शाखा/20 सूत्रीय शाखा, आयोग शाखा, अल्प बचत शाखा, धार्मिक एवं न्यास एवं पर्यटन शाखा तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता को रेडक्रास/नवोदय विद्यालय/केन्द्रीय विद्यालय/एकलव्य विद्यालय, नगर सेना, एस.डब्ल्यू. शाखा, लोक सेवा गारंटी, खेल एवं युवा कल्याण, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, शिकायत आर- 1,2,3 (ऑनलाइन एवं ऑफलाईन), समय-सीमा, आवक-जावक शाखा तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, चिप्स, नाजराज शाखा, अधोसंरचना एवं पर्यावरण मद, प्रपत्र शाखा तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री शशि कुमार चौधरी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, राजस्व लेखापाल/राजस्व मोहर्रिर शाखा, एस.डब्ल्यू शाखा, लोक सेवा गारंटी, जिला कार्यालय में होने वाले बैठकों का फोल्डर तैयार करना, वरिष्ठ लिपिक शाखा, जिला अभिलेख कोष्ठ, प्रतिलिपि शाखा, राजस्व लेखा शाखा, सूचना का अधिकार तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर आनंद राम नेताम को भू-अभिलेख शाखा, आबादी सर्वे शाखा, परिवर्तित भूमि शाखा, भू-अभिलेख कार्यालय के समस्त आहरण, संवितरण अधिकारी, सी.एस.आर. मद, ग्राम तथा नगर निवेश, नगरीय निकाय से संबंधित प्रकरण, जिला खनिज न्यास निधि तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव को उप जिला निर्वाचन अधिकारी(सामान्य) एवं आहरण संवितरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी बलरामपुर, पंजीयन लोक न्यास अनुभाग बलरामपुर, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग बलरामपुर, सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम, 1974 अनुभाग बलरामपुर, आहरण/संवितरण अधिकारी तहसील बलरामपुर, सत्कार अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री देवेन्द्र कुमार प्रधान को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी रामानुजगंज, पंजीयन लोक न्यास अनुभाग रामानुजगंज, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग रामानुजगंज, सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम, 1974 अनुभाग रामानुजगंज, आहरण/संवितरण अधिकारी तहसील रामानुजगंज, सहायक सत्कार अधिकारी अनुभाग रामानुजगंज तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर चेतन साहू को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी वाड्रफनगर, पंजीयन लोक न्यास अनुभाग वाड्रफनगर, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग वाड्रफनगर, सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम, 1974 अनुभाग वाड्रफनगर, आहरण/संवितरण अधिकारी तहसील वाड्रफनगर, सहायक सत्कार अधिकारी अनुभाग वाड्रफनगर तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री करूण कुमार डहरिया को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी कुसमी अति. प्रभार शंकरगढ़, पंजीयन लोक न्यास अनुभाग कुसमी अति. प्रभार शंकरगढ़, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग कुसमी अति. प्रभार शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम, 1974 अनुभाग कुसमी अति. प्रभार शंकरगढ़, आहरण/संवितरण अधिकारी तहसील कुसमी अति. प्रभार शंकरगढ़, सहायक सत्कार अधिकारी अनुभाग कुसमी अति. प्रभार शंकरगढ़ तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर राजीव जेम्स कुजूर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दंडाधिकारी राजपुर, पंजीयन लोक न्यास अनुभाग राजपुर, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग राजपुर, सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम, 1974 अनुभाग राजपुर, आहरण/संवितरण अधिकारी तहसील राजपुर, सहायक सत्कार अधिकारी अनुभाग राजपुर तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close