संजू हत्याः उत्तरप्रदेश पुलिस ने पकड़ कर दिया शूटर.. पप्पू दाढ़ी को लाया गया बिलासपुर…पुलिस का दावा अब चार का इन्तजार

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—पुलिस ने तीन महीने पहले 14 दिसम्बर 2022 को  सकरी बायपास खनिज बैरियर के पास संजू ऊर्फ प्राण नाथ त्रिपाठी हत्याकाण्ड में शामिल फरार एक शूटर को पकड़ने का दावा किया है। मामले में पुलिस ने एक दिन पहले 18 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया है। इस प्रकार पुलिस हत्याकाण्ड में शामिल 19 वें आरोपी को भी जेल दाखिल कराया है। 
प्रेस से बातचीत के दौरान एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि करीब तीन महीना पहले कांग्रेस नेता संजू ऊर्फ प्राणनाथ त्रिपाठी की हत्या में शामिल एक शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप ऊर्फ पप्पू दाढ़ी है। मामले में फरार शूटर्स दानिश अंसारी निवासी एजाज अंसारी निवासी बनारस, विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी निवासी मानिकपुर, ताबीज अंसारी उर्फ इरफान अहमद की तलाश लगातार की जा रही है।
 
 
 त्तरप्रदेश पुलिस ने शूटर्स को पकड़ा
एडिश्नल एसपी ने बताया कि संदीप यादव ऊर्फ पप्पू को उत्तरप्रदेश पुलिस के सहयोग से लखनऊ में पकड़ा गया है। आरोपी पप्पू दाड़ी मूल रूप से बनारस का रहने वाला है। दाढ़ी पर उत्तरप्रदेश में करीब 18 से अधिक गंभीर प्रकार के अपराध दर्ज है।आरोपी 2006 से अपराधिक गतिविधियों में शामिल है। लूट और डकैती मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस के भय से आरोपी कोलकाता में छिपा था। इसी दौरान सोनू उर्फ एजाज अंसारी ने संजू त्रिपाठी हत्या के सिलसिले में संदीप ऊर्फ दाढ़ी को बिलासपुर बुलाया। दाढ़ी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 11 दिसंबर 2022 को बिलासपुर पहुंचा। कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना की योजना तैयार हुई। हत्या के एवज में  कपिल त्रिपाठी ने सभी शूटरो को घटना के बाद दो-दो लाख रूपये देने का वादा किया। प्लानिंग के अनुसार  सभी आरोपी अलग अलग वाहनो से सकरी बायपास स्थित घटना स्थल पहुंचे। संजू त्रिपाठी को गोली मारने के बाद उत्तरप्रदेश फरार हो गए।
 
 
अभी तक नहीं मिला सुपारी का रूपया
आरोपी ने बताया कि घटना के समय खर्च पानी के लिए कपिल त्रिपाठी ने दो-दो हजार रूपये दिया। बनारस जाने के बाद कपिल त्रिपाठी और हत्याकाण्ड में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपियों के पकड़े जाने के कारण अभी तक दो लाख नहीं मिला है। घटना के बाद शूटर्स साथी एजाज उर्फ सोनू, प्रेम श्रीवास, गुरूजी उर्फ विनय द्विवेदी के साथ सफेद डिजायर कार से बनारस गया था। इसके बाद एक बार फिर उत्तरप्रदेश पुलिस से बचकर कलकत्ता चला गया। कुछ दिनों बाद साथियों से मिलने लखनऊ आया उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
 
 
ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया आरोपी
प्रेसवार्त के दौरान एडिश्नल एसपी ने बताया कि आरोपी संदीप ऊर्फ पप्पू दाढ़ी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर बिलासपुर लाया गया है। आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है। आरोपी ने फरार शूटर्स को लेकर कुछ महत्वपूर्ण खुलासा भी किया है। जल्द ही आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाएगी। 
 
मेहनत करे मुर्गी अंडा खाय फकीर
 
संजू हत्याकाण्ड को सुनियोजित तरीके से 14 दिसम्बर 2022 को आरोपियों ने अंजाम दिया। पुलिस ने छानबीन कर पप्पू दाढ़ी को गिरफ्तार करने से पहले तक कपिल समेत कुल 18 लोगों को जेल दाखिल कराया। पप्पू दाढ़ी के पकड़े जाने से पहले तक पांच शूटर्स को बिलासपुर पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पायी है। लखनऊ में पप्पू दाढ़ी की गिरफ्तरी के बाद बिलासपुर पुलिस अब अपना पीठ थपाथपा रही है। 
 लेकिन इस बात को लेकर जनमानस में चर्चा है कि शूटरों की गिरफ्तारी के मामले में बिलासपुर पुलिस लगातार असफल है। पप्पू दाढ़ी यदि कोलकाता से लखनऊ नहीं आता तो शायद ही बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढता। दरअसल पप्पू दाढ़ी को योगी सरकार की पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कोलकाता से लखनऊ बुलाया। और विद्युत ठेकेदार के घर में डाका डालने के आरोप में धर दबोचा। मामले में पप्पू दाढ़ी पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने 15 हजार रूपयों का ईनाम भी घोषित किया था। आरोपी ने उत्तरप्रदेश पुलिस को पूछताछ के दौरान बिलासपुर में संजू हत्याकाण्ड मामले में शामिल था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की जानकारी बिलासपुर पुलिस के साथ साझा किया। और फिर आरोपी को ट्रांजिट रिरमाण्ड पर बिलासपुर लाया गया।
close