Sankalp Kunkuri ने बोर्ड परीक्षा में दिया उत्कृष्ट परिणाम

Shri Mi

Sankalp Kunkuri।विगत वर्षों की भांति एक बार पुनः संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहराया है।इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में इस संस्थान से कुल 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।इनमें से 20 ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं।चार बच्चों ने 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं।सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।अंकों का न्यूनतम प्रतिशत 77 रहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

    इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में गणित संकाय से 13 तथा जीव विज्ञान संकाय से 20 बच्चों ने परीक्षा दी थी।सभी बच्चे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए।केवल दो बच्चे द्वितीय श्रेणी में तथा शेष सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

जीव विज्ञान संकाय से एक बच्चे गॉडविन एक्का ने 92 प्रतिशत तथा गणित संकाय से अनिशा एक्का ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।कुल 20 बच्चों ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर साव और विद्यालय के प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने सभी शिक्षकों बच्चों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने बताया कि कुछ बच्चों के अंक अपेक्षानुरूप न आने से वे प्रावीण्य सूची में स्थान नहीं बना सके। इन बच्चों द्वारा पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन किया जावेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close