‘कितने नादान हैं ये जुगनू, कहते हैं सूरज को उगने नहीं देंगे’, सचिन पायलट की पत्नी सारा का तंज

जयपुर ।राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान में अब सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट की भी एंट्री हो गई है। सारा ने ट्विट कर लिखा- कितने नादान हैं ये जुगनू, कहते हैं सूरज को उगने नहीं देंगे। सारा पायलट ने एक तंज भरे कई ट्विट किए हैं। दरअसल, बीते सोमवार को पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियां विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना का जमकर विरोध हुआ था। लोगों ने उन पर जूते फेंके और ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसके बाद से चांदना पायलट पर हमलावर है। चांदना ने यह तक कह दिया था कि मुझ पर जूते फिंकवाकर पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बन जाएं। अभी मेरा मन नहीं है, जिस दिन में लड़ने पर आया, उस दिन एक की बचेगा। सारा के ट्विट को इसकी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।
सचिन पायलट की पत्नी सारा ने बुधवार को ट्विट कर लिखा- कितने नादान है ये जुगनू, कहते हैं सूरज को उगने नहीं देंगे। इससे पहले मंगलवार को सारा ने ट्विट कर लिखा- कौन मिटायगा तेरी हस्ती को, तेरे सामने सब खाक है, तुझे मिटाने वाले हजार हैं, तो तुझ पे मरने वाले लाखों हैं। इसके अलवा अपने तीसरे ट्विट में सारा ने लिखा, सचिन पायलट की हवा और तूफान को अब कांग्रेस को समझना होगा। ट्विट के साथ सार ने सचिन पायलट की तस्वीर भी शेयर की है।