सरकन्डा पूर्व थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप…पुलिस कप्तान ने किया सस्पेन्ड…पकंज हत्या मामले में थानेदार दिया लापरवाही को अंजाम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर–पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सरकन्डा थाना पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी गुप्ता को निलंबित कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि सरकन्डा स्थित अटल चौक में पंकज उपाध्याय हत्या प्रकरण में तत्कालीन थानेदार ने घोर लापरवाही गतिविधियों को अजाम दिया है। पहले तो उन्होने हत्या जैसे गंभीर प्रकरण में खुद को विवेचना दूर रखा। जानते हुए भी कि आरोपी आदतन बरदमाश है। बावजूद इसके गुप्ता ने पूर्व अपराधिक मामले में जमानत का विरोध नहीं किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निलंबन आदेश में बताया गया है कि जेपी गुप्ता 7 जुलाई 2023 से 21 फरवरी तक थाना प्रभारी रहने के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निर्वहन नहीं किया है। फरवरी 2024 में खमतराई रोड स्थित अटल चौक, सरकण्डा में पांच आरोपियों ने मिलकर पंकज उपाध्याय को पीट पीटकर मार डाला। सनसनीखेज घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गयी।

हालात के मद्देनजर प्रकरण में विवेचना की जिम्मेदारी तत्कालीन थाना प्रभारी को दी गयी। लेकिन जेपी गुप्ता ने खुद को विवेचना से दूर रखा। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि पंकज उपाध्याय हत्या में शामिल आरोपी दो दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। गोपी सूर्यवंशी को सरकन्डा पुलिस ने ही आईपीसी की धारा 457, 380, 34 के तहत जेल दाखिल कराया था। बावजूद इसके तत्कालीन थानेदार ने जमानत का विरोध नहीं किया। और ना ही कोर्ट के सामने आरोपी के आपराधिक रिपोर्ट को ही पेश किया।

इससे जाहिर होता है कि जेपी गुप्ता ने मामले में घोर लापरवाही को अंजाम  दिया है।  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर अनुशासनहीनता को भी परिचय दिया है। जेपी गुप्ता को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1966 के नियम 9(1)(क) और पुलिस रेग्युलेशन 247 के तहत निरीक्षक जे.पी.गुप्ता को निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में निरीक्षक जे.पी.गुप्ता का मुख्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, कोटा में रहेंगे।

close