SBI Credit Card Rules-एसबीआई ने Credit Card को लेकर बदल दिए ये नियम

Shri Mi
3 Min Read

SBI Credit Card Rules: मौजूदा समय में लोग खरीदारी करने के लिए  क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके पीछे दो कारण हैं। पहला क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कई तरह के ऑफर और छूट मिल जाती हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरा कारण यह है कि क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम को वापस करने के लिए 45 दिन का समय मिलता है। देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते है।

इनमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भी शामिल है। अब अगर आप एसबीआई (SBI) का क्रेडिट इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा।

SBI Credit Card Rules/आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards & Payment Services) ने नियमों में बदलाव कर दिया है। ये नियम 1 मई, 2023 से बदले गए हैं। इसके बारे में एसबीआई (SBI) की वेबसाइट के जरिए जानकारी दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज की तरफ से कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं और कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग ऑफर मिलते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड को लेकर होने वाले बदलाव

1- नए नियम के अनुसार, 5 लाख रुपये माइलस्टोन खर्च पर ऑरम (AURUM) कार्डधारकों को अब आरबीएल लक्स (RBL Luxe) से 5,000 रुपये का कूपन नहीं दिया जाएगा, लेकिन Tata CLiQ Luxury से वाउचर मिलेगा।

2- अब ऑरम कार्ड (AURUM Card) में ईजीडायनर प्राइम और लेंसकार्ट गोल्ड मेंबरशिप के बेनिफिट नहीं दिए जाएंगे।

3- सिंपलीक्लिक SBI कार्ड और सिंपलीक्लिक एडवांटेज के जरिए रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पर 5X रिवार्ड प्वाइंट की बजाय 1X रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे।

4- 1 अप्रैल, 2023 से SBI Card सिंपलीक्लिक SBI कार्ड और सिंपलीक्लिक एडवांटेज के साथ लेन्सकार्ट ऑनलाइन खरीदारी पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट के बजाय 5X रिवॉर्ड प्वाइंट मिल रहे हैं। वैसे कार्ड पर अपोलो 24X7, बुकमायशो, क्लियरट्रिप, ईजीडायनर और नेटमेड्स से ऑनलाइन खरीदारी पर 10X रिवार्ड प्वाइंट अभी भी मिलेंगे।

6- वहीं SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर प्रोसेसिंग फीस को बढ़ा दिया गया है। वहीं  एसबीआई कार्ड ने यूजर्स को भेजे गए एसएमएस (SMS) में जानकारी दी थी कि अब उन्हें 99 रुपये+टैक्स की जगह 199 रुपये+टैक्स देने होंगे। यह नियम 17 मार्च, 2023 से  लागू हो चुका है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close