SBI Debit Card Rules: एसबीआई के करोड़ों ग्राहकों को झटका

Shri Mi
2 Min Read

SBI Debit Card Rules।देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बड़ा झटका दिया है. महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को अब एसबीआई की इस एक सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए पहले के मुकाबले 75 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. नए चार्जेस 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा. यानी बैंक के कुछ डेबिट कार्ड रखना अब आपको पहले से महंगा पड़ने वाला है.SBI Debit Card Rules

एसबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब से क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड एवं प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के चार्जेस को बढ़ाया है.

जानें किस कार्ड के लिए लगेगा कितना चार्ज?SBI Debit Card Rules

अगर आपके पास एसबीआई के ऊपर बताए गए कोई भी डेबिट कार्ड में से एक कार्ड है, तो आपको अब उसके लिए पहले से अधिक चार्ज देना होगा. जानें किसके लिए कितना चार्ज देना होगा?

  1. क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए पहले 125 रुपए+जीएसटी चार्ज लगता था, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद ये 200 रुपए+जीएसटी लगेगा.
  2. युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड के लिए अब 250 रुपए + जीएसटी देना होगा. पहले ये 175 रुपए + जीएसटी था.SBI Debit Card Rules
  3. इसी तरह प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए आपको पहले 250 रुपए + जीएसटी देने पड़ते थे, लेकिन अब 325 रुपए + जीएसटी देना होंगे.
  4. प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए अब से 425 रुपए + जीएसटी का एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा, पहले ये 350 रुपए + जीएसटी था.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close