SBI New service: बड़े ही कमाल की है एसबीआई की नई सर्विस, घर बैठे ही हो जाएंगे सारे काम

Shri Mi
2 Min Read

SBI New service/अगर आप एसबीआई खाता धारक हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी साबित हो सकती है। दरअसल एसबीआई के द्वारा ग्राहकों के लिए नई सर्विस को शुरु किया गया है। इस सेवा का लाभ उठाकर अब आप आसानी से बैंक के काफी सारे काम कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे आपको बैंक में लाइन लगाने की जरुरत नहीं होगी। इसको लेकर देश के सबसे बड़े बैंक के द्वारा घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें बैंक ने ऑनलाइन स्टेटमेंट चेक करने की ऑनलाइन सुविधा को शुरु किया है। इससे आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे।SBI New service

आपको बता दें यदि अब आपको अपने बैंक खाते के स्टेटमेंट की जरुरत है तो आप इसे घर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए बैंक के द्वारा कुछ नंबरों को जारी किया गया है। जिनसे कॉल करके आप अपनी रिक्वेस्ट को दर्ज कर सकते हैं और अपने खाते की स्टेटमेंट को आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

फटाफट जानें कैसे जानें अपने खाते का स्टेटमेंट

अगर आप घर बैठे ही अपने फोन पर अपने खाते का स्टेटमेंट मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसबीआई सेंटर में कॉल करनी होगा। बैंक ने इसके लिए नंबर जारी कर दिए हैं।

आप 1800 1234 या 1800 2100 में से किसी एक नंबर पर मुफ्त कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के बाद आपको अपने खाते का स्टेटमेंट और बैलेंस के लिए 1 नंबर दबाना होगा। इसके बाद बैंक नंबर के खिरी वाले 4 डिजिट डालने वाले होंगे। इसके बाद खाते की डिटेल को जानने के लिए 2 दबाना होगा। इसके बाद आपको स्टेटमेंट के लिए अवधि सेलेक्ट करनी होगी। ऐसा करते ही आपके ईमेल आईडी पर सारी डिटेल भेज दी जाएगी।SBI New service

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close