School Holiday- ठंड और कोहरे को देखते हुए 14 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद

Shri Mi

School Holiday/बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले और आसपास के जिलों में इस समय जबरदस्त कोहरा और ठंड शुरू हो चुकी है। इसके चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट देखने को मिल रहे हैं। लगातार पारा नीचे गिर रहा है, जिसके चलते ठंड भी बढ़ती चली जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए यह बताया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

बिजनौर डीएम की तरफ से यह सूचना आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है।

इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण बिजनौर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी घोषित किया गया है। इससे पहले भी घने कोहरे और ठंड के चलते स्कूलों को बंद किया गया था।School Holiday

उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल संचालकों के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।School Holiday

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close