Rajasthan में Congress की दूसरी लिस्ट जारी

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान (Rajasthan) की 5 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। Congress ने Rajasthan  की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, जबकि सीकर सीट गठबंधन के तहत मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के लिए छोड़ी गई है। इस घोषणा के बाद मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) ने सीकर से पूर्व विधायक और किसान नेता कॉमरेड अमराराम के नाम की घोषणा कर दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें आज जारी सूची में श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा को मैदान में उतारा गया है।

पाली से संगीता बेनीवाल को टिकट गया है। जबकि श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा को टिकट दिया है। वहीं, हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर-जैसलमेर से प्रत्याशी बनाया गया है। जयपुर से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह बारां-झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया को टिकट दिया गया है। गठबंधन के तहत सीकर सीट सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है।

हाड़ौती के फायर ब्रांड नेता प्रहलाद गुंजल ने आज दिन में भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है।

हालांकि, आज जारी सूची में प्रहलाद गुंजल का नाम नहीं है। फिलहाल, कोटा-बूंदी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि प्रहलाद गुंजल ने लेट कांग्रेस ज्वॉइन की, इस वजह से पहली लिस्ट में इनका नाम शामिल नहीं हो सका। ऐसे में संभावना है कि आगामी सूची में उनके टिकट पर फैसला हो सकता है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस हनुमान बेनीवाल के साथ भी गठबंधन कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नागौर सीट कांग्रेस छोड़ सकती है। इस संबंध में कल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अशोक गहलोत जयपुर में प्रेस वार्ता कर जानकारी देंगे। जबकि इस बार सीकर सीट कांग्रेस ने लेफ्ट के लिए छोड़ दी है। सीकर से माकपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। पाली से संगीता बेनीवाल को टिकट गया है। जबकि श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा को टिकट दिया है। हालांकि, पार्टी का एक धड़ा बेनीवाल के साथ गठबंधन करने का विरोध कर रहा है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close