वाहन चेकिंग में सात लाख नगद बरामद…एसएसटी की संयुक्त कार्रवाई….पुलिस ने यहां से किया नोटो का बण्डल जब्त

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— वाहन चेकिंग के दौारन  SST टीम ने पचपेढ़ी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सात लाख रूपये जब्त किया है। पूछताछ के दौरान कार चालक ने प्रमाणिक दस्तावेज पेश नहीं किया। पचपेढ़ी पुलिस ने सात लाख रूपए सीआरीपीसी के तहत जब्त कर लिया है। नोट के साथ परिवहन करते कार को जोंधरा बार्डर थाना पचपेढी में पकड़ा गया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसएसटी और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर वाहन चेकिंग के दौरान सात लाख रूपये बरामद किया है। पचपेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि SST की टीम ने जोधरा बॉर्डर में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस टीम को भारी सफलता मिली है। मारूति ब्रेजा कार क्रमांक CG 22 S 5999 में छानबीन के दौरान टीम ने 7 लाख रुपये बरामद किया है।

 पुलिस के नोट 500-500 रुपये के 14 बण्डल को जब्त किया है । प्रत्येक बनण्डल में 100-100 नग नोट पाया गया। गिनती के दौरान कुल 7 लाख रुपये बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने प्रमाणिक दस्तावेज पेश नहीं किया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत मामला दर्ज सात रूपया जब्त किया है।

close