कांग्रेस की सेकंड लिस्ट में कट गई इन 10 विधायकों की टिकट

Shri Mi

रायपुर।बुधवार को जारी कांग्रेस की दूसरी सूची में 10 मौजूदा विधायकों की टिकट कटी है।दूसरी लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नाम हैं। केवल 7 प्रत्य़ाशियों का नाम आना बाकी है. इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था। वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों का टिकट काटा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि, कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है. जिन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, उनमें धमतरी, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर उत्तर और सिहावा है. जहां पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है.

दूसरी सूची में जिन 10 सिटिंग विधायकों का टिकट कटा है उनमें

बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

धरसीवां- अनिता शर्मा

रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा

जगदलपुर- रेखचंद जैन

मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल

प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम

रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह

सामरी- चिंतामणी महाराज

लैलूंगा- चक्रधर सिदार

पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा

गौरतलब है कि 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में आठ विधायकों की टिकट काटी गई थी। दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों का पत्ता साफ हुआ है। इस तरह अब तक जारी 83 उम्मीदवारों की लिस्ट में 18 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिल सकी है।

इस बार चुनाव माहौल शुरू होने के समय ही यह बात कहती कही जाती रही है कि छत्तीसगढ़ में सरकार भूपेश बघेल सरकार को लेकर एंटी इनकंबेंसी नहीं है।

लेकिन कई विधायकों के खिलाफ असंतोष या नाराजगी की रिपोर्ट आ रही थी । जिसे देखते हुए करीब- करीब 20 विधायकों की टिकट कटने का कयास लगाया जा रहा था । हालांकि रायपुर ग्रामीण से मौजूदा विधायक सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके पुत्र पंकज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close