शिक्षक व शिक्षिका की शर्मनाक हरकत: कमरे में रंगरेलिया मनाते पकड़ाए,निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव। हॉस्टल के कमरे में शिक्षक व शिक्षिका रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए। दोनों स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक व शिक्षिका है जो छात्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका का प्रभार सम्हाल रहे थे। दोनो को जांच रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला राजनांदगांव के बलदेवबाग स्थित बालिका छात्रावास का है। जहां हॉस्टल के एक कमरे में छात्रावास कि अधिक्षिका व एक अधीक्षक रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए थे। इसकी शिकायत भी मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति परियोजना बालिका छात्रावास की अधीक्षिका व नंदई स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के हॉस्टल अधीक्षक को बीते हुए 20 मई को बलदेव बाग स्थित हॉस्टल के कमरे मे रंगरेलिया मनाते हुए पकड़ा गये थे। दोनों स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक व शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। जो हॉस्टल अधीक्षक का प्रभार सम्हाल रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल1 मई से स्कूलो में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू है। इसलिए स्कूलों की छुट्टी होने के चलते छात्र- छात्राए अपने अपने घर चले गए हैं और हॉस्टल भी बंद हो गए हैं। हॉस्टल के बंद रहने के दौरान वहां रंगरेलिया मनाने के मामले की शिकायत भी हुई थी। जिसकी जांच सँयुक्त कलेक्टर ने की. जांच प्रतिवेदन के आधार पर छत्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

इस सम्बंध में ट्राइबल विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर एसके वाहने का कहना है कि वे स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी है, लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से निलबंन की कार्यवाही की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close