निरीक्षण के दौरान मिली लापरवाही,तीन को कारण बताओ नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

बलरामपुर। कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा 20 अप्रैल को विकासखण्ड बलरामपुर  के क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी हरदीदोहर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौक पर ग्रामवासियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवपति को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खोलने, पोषण आहर वितरण नहीं करने तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित नहीं किये जाने की गंभीर शिकायत की गई। महिला एवं बाल विकास  विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस संबंध में कार्यकर्ता देवपति को तीन दिवस के भीतर स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नियमित आंगनबाड़ी खोलने व पात्र हितग्राहियों को पूरक पोषण आहार लाभान्वित करने, शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत चिन्हाकिंत 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में गरम भोजन खिलाने तथा 03 वर्ष से 05 वर्ष के कुपोषित बच्चों के लिए अतिरिक्त टिफिन में गरम भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया है, किन्तु राधा भाई प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला बाल विकास बलरामपुर तथा सुशीला श्याम पर्यवेक्षक सेक्टर कोचली द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन नहीं किये जाने से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित होने से वंचित हो रहे हैं। जो घोर लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) के प्रतिकुल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में श्रीमती राधा भाई एवं श्रीमती सुशीला श्याम को तीन दिवस के भीतर स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने को कहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close