कुछ School बंद, तो कुछ खुले, स्कूल एसोसिएशन ने किया था बंद का आह्वान

Shri Mi
2 Min Read

नोएडा। उत्तर प्रदेश के अनऐडेड प्राइवेट School एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में 8 अगस्त को सभी प्राइवेट School को बंद रखने का आह्वान किया था। इसके चलते नोएडा जिले में भी कुछ स्कूल बंद रहे और कुछ खुले रहे। इससे सुबह संशय की स्थिति रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कई School के बच्चे ड्रेस पहन कर अपनी सोसाइटी के बाहर खड़े रहे और फिर उन्हें वापस लौटना पड़ा। स्कूल बंद करने की वजह आजमगढ़ में एक छात्रा के सुसाइड करने के बाद उस स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में रही।

दरअसल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चिल्ड्रन गर्ल स्कूल में 31 जुलाई को एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। छात्रा ने सुसाइड स्कूल के अंदर की थी, इसलिए परिजनों ने प्रिंसिपल और टीचर पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर को जेल भेज दिया।

प्रिंसिपल और टीचर के जेल भेजे जाने के विरोध में अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने 7 अगस्त को यह फैसला लिया था कि पूरे उत्तर प्रदेश में सभी बोर्ड के प्राइवेट स्कूल 8 अगस्त को बंद रखे जाएंगे।

School एसोसिएशन के इस फैसले को देखते हुए कई स्कूलों ने 7 अगस्त की देर रात तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को मैसेज कर स्कूल बंद होने की सूचना दे दी थी, लेकिन जिले में कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने आज स्कूल को खुला रखा है और बच्चे सुबह स्कूल गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close