कही शराब और कोचिया ..तो कहीं पकड़ाया सटोरिया..बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार ने क्या बताया..पढें खबर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— सिविल लाइन और सिरगिट्टी पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई कर सटोरिया और कोचिया को गिरफ्तार किया है।सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई कर सिंधी कालोनी में आरोपी से सट्टा- पट्टी के साथ नगद बरामद किया है। सिरगिट्टी पुलिस ने  शराब बेचते आरोपी को धर दबोचा है। करीब सात लीटर शराब भी बरामद किया है। शांति समिति की बैठक आयोजित कर सीएसपी पूजा कुमार ने उपस्थित लोगों को भाईचारा का पर्व भाईचारा के साथ मनाने को कहा। साथ ही शांति भंग होने पर कार्रवाई की बात कही। 
सट्टा पट्टी काटते आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सिंधी कालोनी में दबिश देकर सट्टा पट्टी काटते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश बजाज उर्फ पप्पी है। आरोपी को सट्टा पट्टी काटते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान आरोप भी कबूल किया है। आरोपी से सट्टा-पट्टी समेत नगद बरामद हुआ है।
सात लीटर शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
      मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे
 सिरिगट्टी पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर टीम ने सब्जी मण्डी स्थित तिफरा के पास धावा बोलकर शराब बेचते आरोपी को धर दबोचा गया है। आरोपी का गोमेश्वर साहू अमसेना का रहने वाला है। छानबीन के दौरान आरोपी के कब्जे से 32 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद किया गया। आबकारी एक्ट 34(2) 59 (क) का अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
शांति समिति की बैठक में पूजा कुमार ने दिया टिप्स
थाना कोतवाली में होली त्यौहार और सब-ए- बारात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार ने सभी से संवाद किया। सभी सदस्यों को त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । साथ ही पुलिस कप्तान के संदेश से भी अवगत कराया। इस दौरान पूजा कुमार ने कहा कि पर्व शांति के साथ मनाए। अमन चैन भंग करने वालों पर पुलिस सख्त कदम उठाएगी। बैठक में थाना कोतवाली क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और थाना स्टाफ विशेष रूप शामिल हुए।
close