यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई..मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों पर गिरी गाज…132 वाहनों से वसूला गया 27 हजार रूपया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— यातायात पुलिस टीम ने  बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभिया्न चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर के मुख्य चौक चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस टीम ने अलग अलग मामलों में कुल 132 वाहनों को पकड़ा। खासकर मॉ़डीफाई साइलेंसर लगाकार फर्राटा भरने वालों को टीम ने धर दबोचा। इस जदौरान 27 हजार से अधिक की चालानी कार्रवाई  को टीम ने अंजा्म दिया।
बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगका्र फर्राटा भरने वालों के खिलाफ यातायात टीम ने अभियान चलाया। डीएसपी संजय साहू ने बताया यातायात टीम को शहर के अलग अलग चौक चौराहों पर पाइंट बनाकर तैनता किया गया। इस दौरान जवानों ने बिना नम्बर प्लेट गाड़ी चालानों को पकड़ा है। साथ ही नम्बर प्लेट पर आ़़ड़ा तिरछा अंक लिखाने वालों को भी धर दबोचा है।
 संजय साहू ने बताया कि पुलिस कप्तान के विशेष निर्देश पर कार्रवाई के दौरान मा़डीफाई साइंलेंसर लगाकर घूमने वालों पर भी कार्रवाई हुई है। साथ ही गाड़ियों के दस्तावेजों को भी खंगाला गया है।
 कार्रवाई के दौरािन यातायात पुलिस टीम ने यातायात परिसर में ही आड़ा तिरछा अंक वाले नम्बर प्लेट को निकाला गया। नया प्लेट लगाने के साथ ही वाहन मालिकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही में मोडिफाई साइलेंसर लगे 8, बिना नंबर अंकित 146 और अन्य धाराओं के तहत 78 वाहनो से 27,300 से अधिक चालानी कार्रवाई कर सभी को यातायात नियमों का पालन किए जाने का निर्देश दिया। 
close