Stock Market Holiday: महावीर जयंती पर आज शेयर बाजार में छुट्टी, जानें अब कब बंद रहेगा

Shri Mi
4 Min Read

Stock Market Holiday: आज महावीर जंयती है। इस मौके पर आज भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। यानी महावीर जयंती के अवसर पर आज शेयर मार्केट में छुट्टी है। आपको बता दें कि इस हफ्ते शेयर बाजार दो दिन बंद रहेंगे। आज महावीर जयंती के अलावा आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि शनिवार और रविवार के अलावे सरकारी छुट्टियों के दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहा है। शेयर बाजार में छुट्टियों के बारे ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com पर भी जा सकते हैं।

वहीं अगर कल यानी 3 अप्रैल सोमवार की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनो में उछाल दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023-2024 के पहले कारोबरी दिन सोमवार भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (3 April 2023) को बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्‍स (Sensex) करीब 115 अंकों की तेजी के साथ 59,094 पर, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 38 अंकों की उछाल के साथ 17,398 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के शेयरों में 32 लाभ में जबकि 18 नुकसान में रहे।

पिछले कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 1013 अंकों की उछाल के साथ 58,991 और एनएसई का निफ्टी 279 अंकों की बढ़त के साथ 17,359 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,492 अंक चढ़ा

पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 1,492 अंक यानी 2.51 फीसदी, जबकि निफ्टी 446 अंक यानी 2.9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वाहन, पूंजीगत वस्तु और बैंक तथा वित्तीय शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि आईटी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों और धातु शेयरों में बिकवाली से लाभ पर अंकुश लगा।

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

सोमवार (3 April 2023): सेंसेक्‍स करीब 115 अंक चढ़कर 59,094 और निफ्टी करीब 38 अंकों की मजबूती के साथ 17,398 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (31 March 2023): सेंसेक्‍स करीब 1013 अंकों की तेजी के साथ 58,991 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 279 अंकों की मजबूती के साथ 17,359 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार (29 March 2023): सेंसेक्‍स करीब 346 अंकों की तेजी के साथ 57,960 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 166 अंकों की मजबूती के साथ 17,142 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार (28 March 2023): सेंसेक्‍स करीब 40 अंकों की नरमी के साथ 57,613 तो निफ्टी करीब 34 अंकों की गिरावट के साथ 16,951 के स्तर पर बंद हुआ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close