आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे को पढ़ाने एक ग्रामीण पिता के जुनून की कहानी

Shri Mi
2 Min Read

->दूरस्थ अंचल के लोगों के लिए आत्मानन्द स्कूल बना आशा की किरण
-> मुख्यमंत्री ने की सोनसाय के जज़्बे की सराहना, दी खूब बधाई
-> सोनसाय ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल शुरू करने मुख्यमंत्री को दिया दिल से धन्यवाद
रायपुर-कहते हैं माँ बाप अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। सोनसाय की कहानी एक ग्रामीण पिता के त्याग, तपस्या और जुनून की कहानी है जो अपने बच्चे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने के लिए अपने गांव से रोज 22 किलोमीटर का सफर सायकिल से तय करता है। दरअसल आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जब पत्थलगांव के स्वामी आत्मानन्द स्कूल पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात सोनसाय से हुई।छत्तीसगढ़ की अहम खबरें अब आपके मोबाइल पर।हमारे न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

सोनसाय ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह भालुपखना गांव में रहता है और महुआ आदि वनोपज संग्रहण कर अपने परिवार का गुजारा करता है। उसके बच्चे अमन की तम्मना अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करने की थी मगर परिस्थितियां विपरीत थीं। फिर पत्थलगांव में स्वामी आत्मानन्द स्कूल खुला तो आस की किरण जगी। स्वामी आत्मानन्द स्कूल में अमन का दाखिला तो हुआ, मगर समस्या दूरी की थी, क्योंकि भालुपखना से पत्थलगांव 22 किलोमीटर दूर था। फिर भी उसने हार नहीं मानी और रोजाना 22 किलोमीटर का सफर तय कर अमन को स्कूल लाने और फिर वापिस ले जाने का संकल्प लिया। अमन अभी कक्षा दूसरी में पढ़ रहा है । मुख्यमंत्री ने सोनसाय के जज़्बे की सराहना की और उसे खूब बधाई दी। विद्यालय के स्टाफ ने मुख्यमंत्री को बताया कि सोनसाय के बच्चे की पढ़ाई के प्रति समर्पण को देख अब स्कूल प्रबंधन ने उसे रसोइये के कार्य में भी संलग्न किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close