गरियाबंद-LOCKDOWN के पहले दिन ही दिखने लगा असर,13 से 23 अप्रैल तक है लॉकडाउन,बिना कारण घर से निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

गरियाबंद-जिले में लॉक डाउन का असर साफ देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन पर प्रशासन की कड़ी नजर है। पुलिस प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। गौरतलब है कि जिला गरियाबंद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 23 अप्रेल सुबह 06 बजे तक संपूर्ण जिले को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। और धारा 144 लगाई गई है । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी निलेश क्षीरसागर ने जारी आदेश में कहा है कि केवल अतिआवश्यक सेवा के लिए ही अनुमति लेकर बाहर निकला जा सकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। नवापारा राजिम के पुल से लेकर देवभोग के खुटगांव तक चेक पोस्ट से निगरानी की जा रही है ।कोरोना व देश प्रदेश से जुड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े , क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है। वही पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से भी लगातार निगरानी की जा रही है। ज्ञात है कि जिले में लॉकडाउन को गंभीरता से पालन करने के निर्देश आम लोगों को दिया गया है। गरियाबंद तिरंगा चैक ,छुरा ,मैनपुर ,देवभोग राजिम और फिंगेश्वर में लाॅकडाउन का असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है । जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात है। कलेक्टर ने राजस्व और पुलिस विभाग को समन्वय कर लॉकडाउन पालन कराने के लिए निर्देशित किया है। वहीं आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि लॉकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन करें और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को तोड़ने में अपनी सहभागिता निभाएं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close