मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में लापरवाही बरतने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) कलेक्टर श्याम धावडे ने राज्य शासन के आदेश के परिपालन में वर्ष 2022 तक एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित कराने के बाद जिले में अथक प्रयास करने में लगे हुए हैं। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली की जिले के कुछ परियोजना अधिकारियों के द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इसी के परिपालन में कलेक्टर श्याम धावडे ने कड़ा रुख अपनाते हुए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सफलतापूर्वक संचालित हो इसके लिए एनीमिया पीड़ित 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं एवं शिशुवती माताओं तथा कुपोषित बच्चों को डीएमएफ मद से अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में गरम भोजन एवं अण्डा प्रदाय करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं
करने पर कठोर अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही कि जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close