Bilaspur Airport को उड़ान 5.0 का लाभ दिलाने की मांग, ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले सुदीप श्रीवास्तव

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली के ताज होटल में “विंग्स इंडिया” कार्यक्रम में मुलाकात की और बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान ५. ० का लाभ दिलाने की मांग की.

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री सिंधिया ने इस पर विचार करने की बात कही. समिति के प्रतिनिधि सुदीप श्रीवास्तव ने बिलासपुर प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए समय भी माँगा.गौरतलब है कि केंद्र सरकार की उड़ान ५.० योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को योजना से इस आधार पर बाहर कर दिया है कि यहां एक सप्ताह में ७ से अधिक लैंडिंग है.

समिति ने मंत्री के अलावा नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव से भी बात की और कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट में केवल ८ लैंडिंग सप्ताह में है अर्थात केवल एक लैंडिंग अधिक होने से एयरपोर्ट को अच्छी सर्विस वाला एयरपोर्ट नहीं माना जा सकता।

समिति के प्रतिनिधि सुदीप श्रीवास्तव ने विभाग के सचिव राजीव बंसल और सह सचिव उड़ान योजना से भी चर्चा की और उनसे बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान ५. ० का लाभ दिलाने की मांग की.

समिति ने विस्तार से बताते हुए कहा कि ए ए आई ने उड़ान योजना के मापदंडो में फेर बदल कर एक एयरपोर्ट पर सप्ताह में ७ से अधिक लैंडिंग टेकऑफ होने पर एयरपोर्ट को “अंडर सेर्वेड” श्रेणी से बाहर कर दियाहै।

बिलासपुर एयरपोर्ट में केवल ८ लैंडिंग टेकऑफ है और व्यावहारिक रूप से एक ही फ्लाइट है वैसे ही जगदलपुरमें भी केवल एक फ्लाइट संचालित है।

रायपुर- जगदलपुर – हैदरबाद जिसे दो फ्लाइट मान कर जगदलपुर को भी उड़ान योजना से बाहर कर दिया गया है।वाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महाधरना आज भी जारी रहा और आगमन के क्रम सेबद्री यादव, देवेंद्र सिंह, महेश दुबे, शिवा मुदलियार, रंजीत खनूजा, रवि बनर्जी, विनय अग्रवाल, नरेश यादव, अभय नारायण राय राकेश शर्मा, समीर अहमद, विजय वर्मा, अनिल गुलहरे, केशव गोरख, दीपककश्यप, संतोष पीपलवा, चंद्रप्रकाश जायसवाल, और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close