Teacher Suspend:शराब पीकर स्कूल आने का मामला,प्रधान पाठक और शिक्षक निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

Teacher suspend । बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के चार शिक्षको को लापरवाही के चलते दंडित किया गया है। चारों शिक्षक एक ही स्कूल में पदस्थ थे। जिनमे से प्रधान पाठक और शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आते थे। वही महिला शिक्षिका देर से स्कूल आती है। एक अन्य शिक्षक तो स्कूल पहुँच कर क्लासरूम में ही सोए रहते हैं। जांच के बाद सभी को अलग अलग सजाओं से दंडित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कसडोल ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में प्रधान पाठक समेत चार शिक्षक पदस्थ है। इन चारों के खिलाफ बच्चों व उनके अभिवावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत दर्ज की थी। शिकायत पर एबीईओ रमाकांत देवांगन स्कूल पहुँचे थे।

जहां पहुँच कर स्कूल के बच्चो के सामने पंचनामा बनाया गया है। बच्चों व पालकों ने प्रधान पाठक नारायण टण्डन व छोटूदास महंत पर शराब पीने का आरोप लगाया। जिस पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर उन्हें निलंबित किया गया। और बीईओ कार्यालय कसडोल में अटैच किया गया है।

Coronavirus Cases:एक हफ्ते में 79 फीसदी बढ़े कोविड केस, उन राज्यों में भी आई तेजी, जहां अब तक कम थे मामले

इसके अलावा इसी स्कूल में पदस्थ वंदना शर्मा के देर से स्कूल आने तथा ललित नारायण शर्मा पर समय पर स्कूल नही आने और क्लास रूम में सोने की शिकायत बच्चों के साथ ही अभिवावकों ने की थी। जिसके आधार पर बीईओ राधेलाल जायसवाल ने जांच प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा था। जिसके आधार पर शिक्षक ललित नारायण शर्मा व वंदना शर्मा का एक एक इंक्रीमेंट रोकने की कार्यवाही की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close