गुण्डा बदमाश जेल में मनाएंगे होली…जानलेवा हमला का आरोपी पामगढ़ मे पकड़ाया..तलवार के साथ राजस्थानी युवक गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— पुलिस ने अलग अलग थाना में अभियान चलाकर चाकूबाजी और हत्या का प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ राजस्थान निवासी को पकड़ा है। इसके अलावा मल्हा्र पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला कर फरार आरोपी को पामगढ़ से पकड़ा है। घटना में शामिल दूसरा आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार जानकारी मिली कि सरदार मोहल्ला रेलवे पटरी के पास सड़क में एक व्यक्ति हाथ मे लोहे का धारदार तलवार रखकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना के बाद तत्काल पेट्रोलिग ने पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। तलवार बरामद कर आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी तेजकरण सुमन ने बताया कि वह ग्राम जलवाडा थाना नाहरगढ जिला बारा का रहने वाला है।

जानलेवा हमला..आरोपी गिरफ्तार

मल्हार चौकी पुलिस के अनुसार चकरबेड़ा निवासी महेश घृतलहरे ने प्राण घातक हमला किए जाने का अपराध दर्ज कराया। शिकायत कर्ता ने बताया कि 20 मार्च की रात्रि करीब साढ़े दस बजे दो लोगों ने उसके भाई सुरेंद्र घृतलहरे पर जानलेवा हमला किया। हमला के बाद दोनो आरोपी फरार हो गये । आरोपियों का नाम झब्बु उर्फ समीर टंडन और गोविंदा बंजारे है।

पुलिस ने छानबीन कर आरोपी गोविंदा बंजारे को पामगढ़ में पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घायल युवक से उसका पहले से परिचय है। गोविन्दा ने बताया कि समीर टण्डन के साथ ढाबा में खाना खा रहा था। इसी दौरान सुरेंद्र आया और उसके साथ वाद विवाद के साथ धक्का मुक्की हुई। इसके बाद सुरेन्द्र को पकड़ा और समीर ने ढाबे से चाकू लेकर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार सुरेंद्र के पीठ और पेट में गहरी चोट पहुंची। आरोपी गोविंदा को पामगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है ।दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

दस गुण्डा बदमाश पहुंचे जेल

कोटा पुलिस के अनुसार पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर लगातार आपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है।  पर्व के मद्देनजर और शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के निगरानी, गुण्डा बदमाश और  असामाजिक तत्वों के खिलाफ  प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151, 107, 116(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी हिमांशु वर्मा,अभिषेक वर्मा उर्फ़ बागडू, कुनानू वर्मा उर्फ नानू, सरातु वर्मा ,नीलेश वर्मा उर्फ बामरी,विकास वर्मा उर्फ बागड़ा को जेल भेजा गया है।  सभी बदमाश गनियारी के रहने वाले है। इसके अलावा शिवचरण मेरसा नरोतीकापा, दीपक यादव कृष्णा नगर बेलगहना को भी जेल दाखिल कराया गया।

close