VIDEO- मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया किसान और मजदूर विरोधी..कहा…चुनाव के समय उन्हें आती है याद…बैठक के बाद होगा टिकट का फैसला

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—चुनाव के समय ही प्रधानमंत्री को मजदूर और किसानों की याद आती हैं। हमने धान का मूल्य 2500 देना शुरू किया तो प्रधानमंत्री ने चावल खरीदी पर अडंगा लगा दिया। हमने विपक्षी साथियों को प्रधानमंत्री के पास चलने को कहा…। लेकिन कोई नहीं गया..अब झूठ बोलकर वाह वाही लूट रहे हैं। कि सारा धान केन्द्र सरकार खरीद रही है। सवाल जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी बैठक होगी। बैठक के बाद ही टिकट का फैसला होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ब्राम्हण समाज सम्मेलन में  शामिल होने प्रदेश के मुखिया भपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। उन्होने कहा कि समाज को शासन की तरफ से दो एकड़ जमीन दिया गया है। आज शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। ब्राम्हण समाज की इच्छा है कि दो एकड़ जमीन पर भव्य भवन का निर्माण किया जाए। शासन की तरफ से यथा संभव मदद दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कहते है कि प्रदेश में धान और चावल केन्द्र सरकार खरीद रही है। आखिर सच क्या है…धान और चावल कौन खरीद रहा है। सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने 2500 की दर से किसानों का धान खरीदना शुरू किया तो केन्द्र सरकार ने अडंगा लगाया कि हम बोनस दे रहे हैं…इसलिए सरकार चावल नहीं खरीदेगी।  इसके बाद हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर किसानों को प्रत्येक एकड़ के हिसाब से 10 हजार और फिर 9 हजार रूपया देना शुरू किया।

सीएम ने दुहराया कि अब चूकि चुनाव नजदीक आ गया है तो प्रधानमंत्री ने श्रेय लेना शुरू कर दिया है। उस समय जब हमने विपक्षी साथियों से कहा कि चलो प्रधानमंत्री से बात करें…कोई साथ नहीं गया। निती आयोग में हर बार बात को रखा…लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। और अब जब चुनाव आ गया है…तो किसानो और मजदूरों के बीच श्रेय लेने के लिए कहते हैं कि पैसा केन्द्र सरकार दे रही है। चुनाव के समय ही भाजपा और प्रधानमंत्री को किसान और मजदूर याद आते हैं। सच तो यह है कि भाजपा और प्रधानमंत्री किसान और मजदूर विरोधी हैं।

यात्री गाड़ियों को फिर बन्द कर दिया गया है।  सवाल पर सीएम ने कहा कि यात्री गाड़ी बन्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों रेलवे कॉरिडोर का लोकार्पण किया है। कारिडोर में सिर्फ माल वाहक गाड़ियां ही चल रही है। मतलब कोयला ढोने वाली गाड़ियां चलेंगी। यात्री गाड़ियां बन्द रहेंगी। यही अब हो रहा है।

उप मुख्यमंत्री की तरफ से केन्द्र सरकार की तारीफ पर सीएम ने कहा कि ….वह तो खुद ही बोल चुके हैं। हैदराबाद में बैठक कैसा रहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक ठीक ठाक रही है। इस बारे मे कांग्रेस प्रवक्ता बेहतर बयान देंगे।टिकट वितरण के सवाल पर सीएम ने कहा कि सब जल्दी ही होगा। पीएसी की बैठक होने वाली है। इसके बाद भी बैठक होगी। फायनल होने के बाद टिकट वितरण किया जाएगा।

close