आत्मानन्द लाजपत राय स्कूल के बच्चों ने फहराया परचम…राज्यस्तरीय टेस्ट प्रतियोगिता की मेरिट में बनाया स्थान…सभी बच्चे नगद के साथ सम्मानित

Editor
2 Min Read
बिलासपुर—स्कॉलर्स यूनिटी के राज्य स्तरीय टेस्ट में स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल के बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाया है। स्कूल प्रबंधन और जनप्रितनिधियों ने बच्चों की सफलता पर शुशी जाहिर किया है। फराज और शहजादी कुरैशी ने बताया कि बच्चों की सफलता से स्कूल और आत्मानन्द योजना ने लोगों के दिलों में स्थान बनाया है। इससे जाहिर होता है कि आत्मानन्द स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता है। 
 स्कालर्स यूनिटी राज्य स्तरीय में आत्मानन्द लाला लाजपत राय स्कूल के बच्चों ने राज्य में परचम लहराया है। स्कूल के बच्चों को आज प्रबंधन की उपस्थिति में प्रबंधन समिति के प्रमुख फराज और शहजादी कुरैशी ने सम्मान निधि और प्रशस्ती पत्र के साथ सम्मान किया है।
फराज और शहजादी ने बताता कि बच्चों ने एक बार फिर आत्मानन्द लाला लाजपत राय स्कूल का नाम रोशन किया है। राज्य में स्थान बनाने वाले मेधावी छात्रों को  स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ से राज्य स्तरीय टेस्ट का आयोजन किया गया। स्कूल से अलग अलग क्लास के बच्चों राज्यस्तरीय टेस्ट प्रतियोगिता में मेरिट में स्थान हासिल किया।
शनिवार को सभी छात्र छात्राओं को 10-10 हजार, 5-5 हजार और 3-3 हजार सम्माननिधि प्रदान किया गया। साथ ही सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद शहजादी कुरैशी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष मोहम्मद फराज़ खान, संस्था प्राचार्य राजी गुप्ता, प्रधान पाठक शैलेंद्र सिन्हा, श्रीकांत चतुर्वेदी समेत  छात्र-छात्राओं के पालक, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
close