सर्वे की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी,तेजी लाने के कड़े निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के अंतर्गत 20 अप्रैल तक 2 लाख 45 हजार 493 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। सर्वेक्षण के लिए अब 9 दिन बचे है। इस अवधि में बचे लगभग 90 हजार परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है। विदित हो कि जिले में चारों विकासखण्ड-बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर मिलाकर 3 लाख 35 हजार 692 परिवारों के सर्वेक्षण का लक्ष्य रखा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज सर्वेक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सर्वेक्षण की वर्तमान प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और अतिरिक्त प्रगणक लगाकर अभियान में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। समय-सीमा में इस काम को पूर्ण किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ ने भी वीसी के जरिए जनपद सीईओ की बैठक लेकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कोताही बरतने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close