नवोदय विद्यालय के छात्रों से मिले कलेक्टर , लगन के साथ पढ़ाई करने की दी समझाइश

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को स्थानीय नवोदय विद्यालय का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भवन के चहारदीवारी निर्माण सहित भवन में आवश्यक मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कक्षा 9वीं के बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों के बारे में पूछा और कहा कि आगामी वर्ष 10वीं कक्षा में जाएंगे तथा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे, इसे ध्यान रखते हुए अभी से पढ़ाई पर फोकस करें। कलेक्टर सोनी ने उक्त कक्षा के मेधावी छात्र आयाम श्रीवास का उत्साहवर्धन करते हुए सभी बच्चों को पूरी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने की समझाइश दी। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान विद्यालय परिसर में वार्डन आवास निर्माण सहित विद्यालय के शौचालय मरम्मत कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं विद्यालय में वैकल्पिक जलापूर्ति के लिए नगरीय जल आवर्धन योजना से नल कनेक्शन, विद्यालय के बाहर स्थित नालियों की साफ-सफाई एवं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किये जाने कहा गया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर के बाहर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर सोनी ने विद्यालय के चहारदीवारी के बाहर अतिक्रमण कर लगाये गए दुकानों को हटाकर अन्यत्र स्थानों पर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

वहीं विद्यालय की आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अरुण शर्मा सहित लोक निर्माण, नगर पालिका परिषद के अधिकारी और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close