निगम ने किया हत्यारों के मकान को जमीदोज…3 दिन का अल्टीमेटम…तोड़फोड़ के दौरान उमड़ी भीड़..पुलिस ने संभाला मोर्चा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—14 फरवरी की रात्रि सरकन्डा थाना क्षेत्र खमतराई स्थित अटल चौक में मारपीट और हत्या के आरोपियों के घर को निमग ने आज मिट्टी में मिला दिया है। आज सुबह कार्रवाई के दौरान निगम के बुलडोजर ने सरकारी जमीन पर काबिज अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया। तहसीलदार और पटवारी की रिपोर्ट पर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। हत्या में शामिल एक ही परिवार के सभी आरोपियों का मकान सरकारी जमीन पर बनाया गया है। निगम तोड़फोड़ प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण पर जेसीबी चलाया गया। साथ तीन दिनों के भीतर मुख्य घर को हटाने का भी आदेश दिया गया है। यदि दिए गए दिनों के अन्दर अवैध निर्माण नहीं हटाया जाता है तो निगम प्रशान सभी निर्माण को ना केवल हटाएगा। बल्कि जुर्माना भी वसूल करेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी आरोपियों को जेल

सरकन्डा थाना क्षेत्र स्थित एक ही घर के पांच भाइयों ने 14 फरवरी की रात्रि पंकज उपाध्याय और कल्लू पर जानलेवा हमला किया। हमले में पंकज उपाध्याय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कल्लू अभी जीवन और मौत के बीच अस्पताल में इलाज करवा रहा है। मामले में अपराध दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया। थाने ने तहसील प्रशासन से अग्रिम कार्रवाई के मद्देनजर आरोपियों की संपत्ति का व्यौरा मांगा।

सरकारी जमीन पर निर्माण

तहसीलदार और पटवारी ने लिखित में बताया कि आरोपियों का घर श्मसान और घास जमीन यानी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया है। जमीन का खसरा नम्बर 780 और 572/1 है। मामले की जानकरी निगम प्रशासन को भेजा गया।

अपराधियों के घर जमीदोज

निगम प्रशासन के तोड़फो़ड़ प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आयुक्त और जिला प्रशासन के निर्देश पर आज यानि सोमवार की सुबह सरकारी जमीन को खाली कराने टीम करीब 9 बजे खमतराई स्थित अटल चौक पहुंची। इस दौरान जेसीबी से सरकारी जमीन पर बनाये गये अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इसके अलावा व्यापक स्तर पर अवैध निर्माण किया जाना भी पाया गया। कमोबेश सभी निर्माण को निगम ने जमीदोज किया । तोड़फोड़ के दौरान राजस्व और पुलिस प्रशासन का विषेष सहयोग मिला।

तीन दिनों का अल्टीमेटम

अतिक्रमण दस्ता और भवन निर्माण प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने घास और श्मसान की जमीन पर कब्जा कर घर निर्माण किया है। आधी कार्रवाई को आज पूरी तरह से अंजाम दिया गया है। अवैध रूप से बनाये गये घर को तीन दिनों के भीतर हटाने का आदेश दिया गया है। यानी मौका दिया गया है कि घर का सारा सामान तीन दिनों के भीतर हटा लिया जाए। बावजूद इसके आरोपियों की तरफ से घर नही तोडा जाता है। तो निगम प्रशासन तीन दिनों के बाद ना केवल बचे हुए अवैध निर्माण को हटाएगा। बल्कि हटाने का हर्जाना भी लेगा।

हत्यारे और अतिक्रमण केआरोपियों का नाम

सुरेश शर्मा ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रण कर निर्माण करने वालों का नाम गोपी सूर्यवंशी पिता ज्ञानदास सूर्यवंशी, रूपेश सूर्यवंशी पिता ज्ञानदास सूर्यवंशी, शिव सूर्यवंशी पिता ज्ञानदास और तिलकेश सूर्यवंशी है। इस समय सभी आरोपी जेल में है।

तमाशबीन बने स्थानीय लोग

कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की जमकर भीड़़ देखने को मिली। इस दौरान निगम भवन प्रभारी सुरेश शर्मा के अलावा जोन क्रमांक सात के प्रभारी संदीप श्रीवास्तव समेत स्थानीय थाना प्रभारी और निगम के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे। सुरेश शर्मा ने बताया कि निगम क्षेत्र में किसी भी अतिक्रमण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

close