बिजली,पानी, अतिक्रमण का उठा मुद्दा..सभापति का आरोप..जनपद पंचायत में फिर हुआ गबन का खेल..सभी विभागों को कहा..जल्द दूर करें समस्या

BHASKAR MISHRA
7 Min Read
बिलासपुर– जिला पंचायत सामान्य सभा में कमोबेश सभी जनप्रतिनिधियों ने सवाल जवाब के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोला। किसी के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव तो किसी को स्थानान्तरित का आदेश हुआ। तो किसी को अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस थमाया। अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही सभापति अंकित गौरहा ने कृषि, पीएचई, स्वास्थ्य,शिक्षा, खनिज, खााद्य समेत कमोबेश जनहित में सभी विभागीय अधिकारियों से सवाल किया। साथ ही निर्धारित समय के अन्दर समस्याओं को दूर किए जाने की बात कही।
 
                       एक दिन पहले 12 बजे से शुरू होकर करीब सात बजे के बाद तक जिला पंचायत सामान्य सभा कि जंगी बैठक हुई। इस दौरान सभापति अंकित गौरहा ने कृषि विभाग से ग्राम पंचायत खैरा, और ठेका में किसान सम्मान निधि खाते में राशि नहीं  मिलने का मुद्दा उठाया। बसिया, पोंडी के किसानों की शिकायतों को सामने रखा। किसानों को कृषि संबधित जानकारी नहीं मिलने की बात कही। ग्राम पंचायत महमंद में पौधरोपण की खस्ता हालत को पेश किया। उन्होने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के तहत पौधरोपण कराया जाए।
 
         अंकित पशुपालन विभाग के सवाल को उठाीया। पौसरा पशु विभाग में शौचालय नहीं होने की शिकायत की।  उर्तुम में जानवारों को अभी तक टैग नहीं लगाया है। नगरोड़ी शासकीय तलाब को को विधिवत लीज पर दिए जाने की बात कही। सरपंच की शिकायत को भी सामने रखा। अंकित ने बताया कि ग्राम पंचायत नगोई के नहर पर लोगो ने कब्जा कर लिया है। पौसरा से बैमा और उर्तुम से बिरकोना, परसदा से पंथी,  जर्जर माइनर को दुरूस्त किए जाने की जरूरत है। इसी तरह  फरहदा में एनिकट और स्टॉपडेम की मरम्मत की जाए।
 
                    सामान्य सभा में सभापति ने बीज निगम के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 2021-22 में बीज उत्पादक किसानों की संख्या जाहिर करने को कहा। भुगतान की स्थिति बताए जाने की बात कही। 
 
          महिला बाल विकास विभाग अधिकारी  को बताया कि बैमा, उर्तुम, लिमतरी ,पोड़ी (स),खैरा ल का आंगन बाड़ी पूरी तरह से जर्जर है। आगंनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदो को जल्द से भरा जाए।
 
               अंकित गौरहा ने बैठक के दौरान वन विभाग को आड़े हाथ लिया। उन्होने अधिकारी को बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती है। अब बैठक में पूरी जानकारी के साथ आएं। पौसरा में वन विभाग ने बिना पानी  व्यवस्था के ही पौधरोपण कर दिया। जबकि पौधों को बचाने की जिम्मेदारी विभाग की है। 
 
                   स्वास्थ्य विभाग  को बताया कि उर्तुम,परसाही,महमंद,पोड़ी (स) में स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत है। जयरामनगर के उप स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन शराब पीकर काम पर होता है। जनता से दुर्व्यवहार करता है। कोरमी में एन एम नहीं है। जिसके चलते टीकाकरण अभियान पर लगातार प्रभाव पड़ रहा है। पोड़ी (स) में मितानिन का पद रिक्त है। जल्द से जल्द भरा जाए। 
 
                       लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बताया कि खपराखोल,नंगोई,पौंसरा,उर्तुम, परसाही ,लगरा,खैरा (ल),महमंद,ढेंका,मानिकपुर, लिमतरी,पोड़ी (स),मगरउछला के खराब नलों की जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए।  नंगोई,पौंसरा,उर्तुम,परसाही,फरहदा,खैरा (ल),धूमा,ढेंका,हरदीकला,कोरमी,लिमतरी पोड़ी (स),मगरउछला में नल खनन की जरूरत है।
  
                         लोक निर्माण विभाग अधिकारी से सवाल जवाब के दौरान अंकित ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत तैयार पौसरा, उर्तुम और हरदिकला स्कूल सड़क की शिकायत को सामने रखा। उचित कार्यवाही का निर्देश दिया। 
               
                   प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी भरारी से परसदा तक क्षतिग्र्सत सड़क की मरम्मत करने को कहा गया। अंकित ने इस दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल का मुद्दा उठाया। बैमा शासकीय हाई स्कूल में शाला विकास मद के दुरुपयोग की जांच करने को कहा। पौंसरा हाईस्कूल और लिमतरी प्राथमिक शाला में शिक्षक निर्धारित समय में स्कूल नहीं पहुंचने की बात को भी सामने रखा।लगरा हाईस्कूल,धूमा प्रायमरी स्कूल,हरदीकला मिडिल स्कूल,बसिया प्रायमरी स्कूल,सिलपहरी प्राथमिक स्कूल भवन को तत्काल मरम्मत किए जाने की बात कही। इसी तरह नगोई मिडिल स्कूल,धूमा मिडिल स्कूल,पोड़ी मिडिल स्कूल, रतनपुर नवागांव प्राथमिक स्कूल में नए भवन व कोरमी प्राथमिक स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति हेतु निर्देश दिया।पोड़ी (स) में प्राथमिक स्कूल मे बर्तन की कमी के कारण मध्यान भोजन बनाने में हो रही समस्या के निराकरण करने को कहा।
 
                   नगरा में अपूर्ण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण करने, लिमतरी में नाली और तलाब के मजदूरों के मामले को भी उठाया। नरवा गरुआ घुरवा बारी योजना के तहत बैमा, नंगोई,सेमरा,लगरा,परसाही में गौठान के कार्य स्वीकृत करने और पोड़ी (स) में गौठान की भूमि पर बेजा कब्जा हटाने का भी निर्देश दिया।  स्वच्छ भारत मिशन के तहत ढेंका में सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए जाने के सवाल को रखा।
 
       अंकित गौरहा ने कहा कि  बिल्हा जनपद में 14 वें 15 वें वित्त में दस  लाख रूपयों का गबन किया गया है।मामले में जांच की जरूरत है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नगरोड़ी में भी 14 वें 15 वें वित्त में अनियमितता की जांच की जरूरत है। मौके पर ही रिमन सिंह ने जांच का आदेश दिया।
 
         बैठक को सभापति ने बताया कि बसिया सचिव के लगातार काम पर नहीं रहता। सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि महमंद में ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कराने की जरूरत है। राम बसिया और मगरउछला में लो वोल्टेज की समस्या है।पोड़ी (स) में केबल बदलने,नगरौड़ी कलुआ बाबा आश्रम और कोरमी बारी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर लगाना बहुत जरूरी है। अधिकारियों ने समस्या को जल्द से जल्द दूर किए जाने की बात कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close