मेरा बिलासपुर

जमीन विवाद…आरोपी ने लगातार बनाया वादी पर दबाव..पीड़ित जहर पीने को हुआ मजबूर..पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने जहर पीने को किया मजबूर..पीड़ित की मौत

बिलासपुर— आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले को सीपत पुलिस ने शिकायत की जानकारी मिलते ही गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रतन सिंह सिदार है। पुलिस के अनुसार जमीन  विवाद मामले में आरोपी की तरफ से लगातार दबाव के चलते पीड़ित अरविन्द जगत ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। जांच पड़ताल के बाद मामला स्पष्ट होने पर आरोपी को पकड़कर न्यायालय के हवाले किया।
 सीपत पुलिस के अनुसार ग्राम मोहरा निवासी अरविंद जगत और रतनसिंह सिदार के बीच लम्बे समय से जमीन विवाद चल रहा था। अरविंद जगत ने आरोपी रतन सिंह सिदार के खिलाफ व्यवहार न्यायालय बिलासपुर में वाद दायर किया। वाद को वापस लेने को लेकर आरोपी रतन सिदार ने अरविन्द जगत दबाव बनाया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया। लगातार धमकी मिलने से परेशान अरविन्द जगत ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना के बाद शिकायत मिलने पर आरोपी रतन सिंह सिदार के खइलाफ अपराध दर्ज किा गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर आईपीसी की धारा 306 के तहत अपराध कामय किया। आरोपी रतनसिंह सिदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker