सरपंच ने पहले रिपोर्ट दर्ज कराया..फिर साथियों के साथ शिकायतकर्ता को बंधक बनाकर अधमरा किया..CCTV में कैद हुआ नजारा..जाने मारपीट की वजह

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—(दिलीप तोलानी)  जिले के तखतपुर जनपद क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत ढनढन में दबंग सरपंच ने स्थानीय साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण का बंधक बनाया और मारपीट किया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही सरपंच ने अपने साथियों के साथ थाना का घेराव कर खुद पीड़ित बताया था। सुरक्षा की मांग भी किया था। बहरहाल ग्रामीण के साथ मारपीट और बंधक बनाए जाने की जानकारी के बाद सरपंच अब खुद कानून के शिकंजे में फंस गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस जानकारी के अनुसार ढनढन निवासी शिवचरम डहरिया ने शिकायत दर्ज कराया कि सरपंच उमेश ध्रुव ने दर्जन भर साथियों के साथ बंधक बनाया। इसके बाद उमेश ने दुकान लेकर गया और एक खंभे से बांध दिया। और अपने साथियों के साथ  जानलेवा मारपीट किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही जांच पडताल कर बंधक बनाए गए सथान के पास कृषि केन्द्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला। मारपीट और बंधक बनाए जाने का वीडियो जब्त किया है।

पुलिस के अनुसा्र शिवचरण ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। दो साल पहले सरपंच को आवास के लिए बीस हजार रूपया दिया था। लेकिन शिवचरण को ना तो आवास मिला और ना ही रूपया। बार बार रूपया मांगे जाने पर सरपंच ने लौटाने से इंकार कर दिया।

शिवचरण के अनुसार आठ अगस्त को शाम करीब 6 बजे उमेश ध्रुव अपने साथियों नरेन्द्र ध्रुव, दिलेश कर्ष, शिवम कर्ष, हरीश कौशिक, निरंजन कौशिक, मल्लू गोंड़,आजय केवट, रमेश ध्रुव, आकाश साहू, और अन्य के साथ घर पहुंचा। मारपीट के बाद घसीटते हुए उठाकर हॉटल लेकर गया।  रस्सी से एक खंभे से बांधकर सभी ने उसके साथ जानलेवा मारपीट किया।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित को छुड़ाया। और इस दौरान सभी आरोपी फरार हो गए। होश आने के बाद पीड़ित शिव कुमार की रिपोर्ट पर हॉटल के करीब कृषि केन्द्र से सीसीटीवी खंगाला गया।  सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा,,,मारपीट और बंधक बनाए जाने के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। बहरहाल मामले में अभी सभी आरोपी फरार हैं। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

पहले अपराध दर्ज.. फिर शिकायतकर्ता को  बांधकर पीटा

थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि ढनढन सरपंच उमेश ध्रुव और शिवचरण के बीच आवास को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में सरपंच ने शिवचरण के खिलाफ  मारपीट का अपराध दर्ज कराया था। साथी ही सरपंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे शिवचरण की तरफ से जान को खतरा है।

 थाना प्रभारी के अनुसार 8 अगस्त को शिवचरण ने सरपंच और उसके साथियों के खिलाफ बंधक बनाने के साथ मारपीट का अपराध दर्ज कराया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सबी को पकड़ लिया जाएगा।

close