15 साल की पीड़ा को चार साल में किया खत्म..सभापति अंकित ने कहा…बेलतरा में खुलेंगे 10 नए स्वास्थ्य केन्द्र..शासन ने खोला खजाना

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा का दावा है कि जो काम पिछले 15 सालों में नहीं हुआ वह भूपेश सरकार ने मात्र चाल साल में कर दिखाया है। जबकि यह काम पन्द्रह साल में बेहतर हो सकता था। भाजपा के शासन काल में सिर्फ लूटपाट का खेल चला है। जिसके चलते बेलतरा क्षेत्र का विकास प्रभावनित हुआ है। सभापति ने दावा किया है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बेलतरा क्षेत्र वासियों की समस्याओ को गंभीरता  से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर दो करोड़ 85 लाख की स्वीकृति देते हुए पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में दस नवीन उप स्वास्त्य केन्द्र बनाने का एलान किया है। मंत्री के घोषणा के बाद जनता में खुशी है। साथ ही विश्वास भी है कि बेलतरा क्षेत्र का विकास कार्य अब तेजी हो रहा है।
 जिला पंचायत अंकित गौरहा ने बताया कि बेलतरा क्षेत्र में पिछले चार सालों में भूपेश सरकार ने विकास की नयी ईबारत लिखी है। जो काम काम पन्द्रह सालों में नहीं हुआ अब जाकर  ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का तेजी के साथ विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास में विशेष ध्यान दिया है। पिछले 15 सालों की समस्याओं को राज्य सरकार ने जनसहयोग से तेजी के साथ मात्र चार साल में कर दिखाय है।
  
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जानकारी दिया कि पन्द्रह सालों तक बेलतरा से अन्याय हुआ है। मात्र चार सालों में प्रदेश की सरकार ने समस्याओं का ना केवल निदान किया। बल्कि पूरी ताकत के साथ जनसहयोग से लोगों की समस्याओं को दूर भी किया है। उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के प्रति आभार जाहिर करता हूं कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जब भी कुछ मांगा और मिला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर क्षेत्र की जनता को 10 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा दिया है। 3 करोड़ 85 लाख का एलान किया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के ग्राम पंचायत बैमा,उर्तुम के साथ ही बेलतरा विधानसभा के ग्राम भाड़ी,कोनी,सेलर,अकलतरी,बिजौर,खैरा डगनिया,लिम्हा,गड़वट में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नई बिल्डिंग बनेगी।
सभापति ने बताया कि दस पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार बहुत जरूरी था। जनता पिछले पन्द्रह सालों से अपने अधिकारों के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। लेकिन भाजपा नेताओं ने जनता की मांग को हमेशा नजरअंदाज किया। लेकिन प्रदेश के मुखिया और उपमुखिया ने जनता की मांग को सिर माथे पर रखते हुए ग्राम उर्तुम और बैमा के साथ ही बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 10 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्रों को तत्काल हरी झण्डी दिखाते हुए फण्ड स्वीकृत प्रदान किया। अंकित ने कहा कि नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से ग्रामवासियों को छोटे मोटे इलाज के लिए शहर की तरफ भागने नहीं पड़ेगा। ग्रामीणों को झोला छाप डॉक्टरों से भी निजात मिलेगी।
               गौरहा ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सभापति होने के कारण मेरा दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं को बेहतर किया जाए। इस बात की खुशी है कि शासन प्रशासन ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को गंभीरता से लेते हुए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन को हरी झण्डी दिखाया है। इशके अलावा अन्य प्रमुख सुविधाओं को लेकर यथा संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
close