ट्रैफिक टीम ने काटा बवाल….60 गाड़ियां को कर दिया न्यायालय के हवाले…शराब पीकर वाहन चलाना बड़ों बड़ों को पड़ा भारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर– बिलासपुर ट्रैफिक और पुलिस की संयुक्त टीम का अभियान बीती रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भारी पड़ा है। टीम ने शहर के अलग चौक चौराहों में अभियान चलाते हुए शराब पीकर कुल 60 वाहनों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साथ ही कुल 210 लोगों के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर वाहन चालकों में हड़बड़ी मचा दिया है।
ट्रैफिक और पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात अभियान चलाकर मोटर चालकों को बीच हड़कम्प मचा दिया। इस दौरान संयुक्त टीम ने शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पाइंट के साथ चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया है। ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने बताया कि इस दौरान करीब 120 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने शिरकत किया। 
 
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि स्थानीय थाना, शहर पुलिस , यातायात पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अलग स्थानों पर पाइंट लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। गांधी चौक ,महाराणा प्रताप चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुरुनानक चौक, गुम्बर चौक पर वाहनों को रोककर  आकस्मिक चेकिंग किया गया।
चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 60 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत कार्रवाई की गयी । इसके अलावा वाहनों के कांच पर लगी काली फिल्मों को हटाया गया। सभी वाहनों को गंभीरता के साथ निरीक्षण भी किया गया। इस तरह कुल  210 लोगों के खिलाफ यातायात नियमों के तहत चालानी कार्रवाई की गयी है। कार्यवाही के दौरान  56100 रुपए राजस्व भी वसूल किया गया है।
close