बिलासपुर—-रतनपुर पुलिस ने अभियान चलाकर 13 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी बृहस्पति बाई कुम्हार के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर प्रधान मोहल्ला में धावा बोला। कार्रवाई के दौरािन एक महिला अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ी गयी। मौके से 13 लीटर से अधिक हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम बृहस्पति बाई कुम्हार बताया। महिला के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group Join Now