बिलासपुर—कलेक्टर सौरभ कुमार ने गुरूवार को जिला कार्यालय स्थित मंथन सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन की फ्लेगशिप योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास करें। कलेक्टर ने समय सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जाहिर किया। साथ ही सभी प्रकरणों का जल्द से जल्द करने को कहा है।
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, वन अधिकार पट्टा वितरण एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित हो सकें।
बैठक में कलेक्टर ने विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित मामलों को देखते हुए इसके निराकरण के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न राजस्व मामलों को समय-सीमा में निपटाने का प्रयास करें। कार्यों में प्रगति लाएं। बैठक में जाति प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली और कहा कि जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य धीमी है। कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन टारगेट निर्धारित कर अधिक से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाएं।
कलेक्टर ने इसके अलावा उन्होंने वृक्ष कटाई, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरण, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल हस्ताक्षरकृत खसरों की जानकारी, भू-नक्शा अद्यतीकरण सहित अन्य मामलों के प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम कोटा श्री वासु जैन सहित सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group Join Now