मंदिर में मुकुट समेत कीमती सामानों की चोरी…पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा… बताया..यहां छिपाकर रखा सामान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—पुलिस ने महमंद स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए सभी सामान बरामद भी किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया है। आरोपी अनीश मसीह नहर पारा काली मंदिर के पास देवरी खुर्द का रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तोरवा पुलिस के अनुसार महमंद निवासी नरेंद्र निषाद 3 मार्च को शिकायत दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपी ने सुकवा तालाब महमंद स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम मंदिर से मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने हनुमान जी का चांदी का मुकुट डीवीआर एम्प्लीफायर चोरी किया है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज किया।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। इसी दौरान तोरवा मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी संदेही अनीश मसीह मंदिर के आसपास घटना के समय देखा गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपी के कब्जे से दान पेटी, दान की रकम 1003रुपए, हचाँदी का मुकुट, डीवीआर ,वाई-फाई रूटर बरामद किया है। इसके अलावा हथियार भी जब्त किया गया है।

close