Post Office की इस स्कीम से हर महीने होगी बंपर कमाई

Shri Mi
3 Min Read

Post Office MIS Yojana: देश में काफी ऐसे लोग हैं जो कि अपनी जमा पूंजी को बिल्कुल सेफ जगह पर निवेश करते हैं चाहें इसमें मिलने वाला ब्याज बिल्कुल ही कम हो। ऐसे में लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम काफी शानदार है। इस स्कीम में पैसे सेफ रहने के साथ में बैकों के मुकाबले अच्छा खासा ब्याज मिलता है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम विश्वास पात्र मानी जाती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको प्रत्येक माह एक फिक्स रकम मिलेगी और आपका पैसा भी पूरी तरह से सेफ रहेगा। इस स्कीम को नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट के नाम से जाना जाता है।

पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में आप सिंगल खाते के द्वारा कम से कम 1 हजार रुपये और मैक्जिमम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट खाते में मैक्जिमम पैसा जमा करने की सीमा 15 लाख की है।

इसका अर्थ है कि पति और पत्नी दोनों मिलकर 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। ये स्कीम रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ लोगों के लिए काफी लाभदायक है। ज्वाइंट खाते में मैक्जिमम तीन लोग निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा नाबालिक के नाम से भी पैसा जमा कर सकते हैं। लेकिन इस तरह के खाते में सिर्फ 3 लाख रुपये तक का इनवेस्टमेंट होता है। इस स्कीम में जमा के लिए पोस्ट ऑफिस का फॉर्म भरना होगा। इस स्कीम में निवेश से पहले ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस एक सेविंग खाता खुलवाना होता है।Post Office MIS Yojana

पीओएमआईएस में फिलहाल के लिए 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है जो कि दूसरी एफडी स्कीम से बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर है। वहीं खाता खुललवाने क लिए पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, 2 पासपोर्ट साइज फोटो आदि जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है।

जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। अगर यदि आप समय से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।Post Office MIS Yojana

एक साल के अंदर पैसा निकालने का प्रावधान नहीं है। अगर आप 3 साल से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको 2 फीसदी की पेनाल्टी देनी होगी। 3 साल से 5 साल के बीच में पैसा निकालने पर आपको 1 फीसदी रकम काटकर दे दी जाएगी।

इस खाते को आप एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस में शिफ्ट करा सकते हैं। वहीं मैच्योरिटी के 5 साल पूरे होने के बाद आप रकम को फिर से इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में नॉमिनी भी नियुक्ति होती है। जिससे कि किसी अनहोनी होने पर सारा पैसा नॉमिनी को मिले। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में टीडीएस भी नहीं कटता है लेकिन ब्याज पर टैक्स देना पड़ता है।Post Office MIS Yojana

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close