Cholesterol की समस्या होगी कम,डाइट शामिल करे इसे

Shri Mi
2 Min Read

शरीर में मॉम की तरह जमा हुआ Cholesterol है। शरीर में Cholesterol का स्तर बढ़ने से दिल की बीमारी और स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन मसाले भी इसे नियंत्रित कर सकते हैं?

Join Our WhatsApp Group Join Now

ठीक है, कोलेस्ट्रॉल की कमी वाले लोगों ने काली मिर्च को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

काली मिर्च में पिपेरिन नाम का कंपाउंड होता है. नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने से ये कंपाउंड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में प्रभावी हो सकता है. पिपेरिन हमारे खाने में मौजूद पोषक तत्वों के अवशोषण में भी सहायक हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि Cholesterol  को को घटाने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

कोलेस्ट्रॉल की परेशानी में काली मिर्च को दूध में मिलाकर पिएं. रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में काली मिर्च पाउडर को छिड़कर पीने से भी काफी लाभ हो सकता है. इससे न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल की समस्या ठीक होगी बल्कि अच्छी नींद भी आएगी.

शहद और काली मिर्च

शहद और काली मिर्च को एक साथ खाने से कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. काली मिर्च को हल्का सा भून कर पीस लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर इसे गर्म पानी के साथ खाएं. इससे काफी हद तक कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होगा.

काली मिर्च का काढ़ा

काली मिर्च का काढ़ा भी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. इसका काढ़ा बनाने के लिए एक गिलास पानी लें और उसमें काली मिर्च के साथ तुलसी के पत्ते डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. अब इसे छानकर शहद या नमक डालकर पी लें.

काली मिर्च की चाय

शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना हो तो काली मिर्च की चाय को पी सकते हैं. इसकी चाय को तैयार करने के लिए 1 कप पानी में थोड़ा सा काली मिर्च का पाउडर डालकर इसे उबालें. इसमें चाय पत्ती डालकर इसमेंनींबू का रस डालकर पिएं.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close