1 अगस्त से बदलेंगे ये 3 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Shri Mi

जुलाई का महीना खत्म होने को है और 1 अगस्त आने वाला है. हर महीने की तरह पहले दिन से इस बार भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें गैस की कीमत के अलावा बैंकिंग सिस्टम (Bank Update) से जुड़े कुछ अपडेट भी शामिल हैं. नियमों में बदलाव का सीधा असर आप पर पड़ेगा. इसके अलावा बैंकों में भी हर महीने की तुलना में इस महीने ज्यादा छुट्टियां होंगी. आइए जानते हैं 1 अगस्त से होने वाले बदलावों के बारे में…

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में है तो यह खबर आपके काम की है. इस 1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में चेक से भुगतान (Check Payment System) के नियम बदलने जा रहे हैं. RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 1 अगस्त से 5 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि के चेक के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली (Positive Pay System) लागू की गई है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी एसएमएस (SMS), नेट बैंकिंग (Net Banking)  या मोबाइल एप (Mobile App) के जरिए देनी होगी.

हर महीने की 1 तारीख की तरह इस बार भी 1 अगस्त से गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में बदलाव होने की संभावना है. कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बार एक सिलेंडर के रेट में 20 से 30 रुपये का बदलाव हो सकता है. आपको बता दें कि पिछली बार कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG) सस्ता हुआ था जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

इस बार अगस्त में मुहर्रम, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार आ रहे हैं. इस वजह से इस बार अलग-अलग राज्यों समेत कुल 18 दिन बैंक बंद (Bank Closed in August) रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अपनी लिस्ट में ऐलान किया है कि अगस्त में बैंक कई दिनों तक बंद रहेगा. इस महीने दूसरे और चौथे शनिवार और चार रविवार को मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close