ATM से लेकर GST तक , बदल गए ये नियम, जेब पर डालेंगे असर

Shri Mi
2 Min Read

हर महीने की शुरुआत में कुछ नियमों में बदलाव होता है. इसी के साथ कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. ऐसे में आज से कौन से नियम बदलने जा रहे हैं आपको ये जरूर जान लेना चाहिए. आईये हम आपको बताते हैं कि आज से कौन से नियम बदलने जा रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हर महीने की शुरुआत यानि पहले दिन गैस सिलेंडर के नए दाम तय किए जाते हैं. वहीं, GST से लेकर बैंक और ATM से पैसे निकालने पर भी कई अहम आज से लागू हो रहे हैं.

GST कलेक्शन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आज से 100 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों को 7 दिन के अंदर अपने ट्रांजेक्शन की इनवॉइस जेनेरेट करके देनी होगी. इस इनवॉइस को उन्हें IRP यानी इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उन्हें अपलोड करना होगा. ये अब अनिवार्य कर दिया गया है.

ATM से विथड्रावल का बदला नियम

अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपको इस नियम से झटका लग सकता है. आज से अगर आप बिना अकाउंट में पैसे से ATM से पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने की कोशिश करेंगे. तो फेल्ड ट्रांजक्शन के तौर पर आपको 10 रुपये पेनल्टी और GST देनी होगी.

म्यूचुअल फंड में KYC

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आज से आप बिना KYC के निवेश नहीं कर पाएंगे. मार्केट रेगुलेटर सेबी के मुताबिक, आज से निवेशकों को KYC वाले E-wallet से ही निवेश करना होगा. अगर आपकी KYC अबतक नहीं हुई है तो आपको समय रहते इसे पूरा करा लेना चाहिए. SEBI ने वैसे KYC के लिए 1 मई के पहले की डेडलाइन दी थी.

बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को सरकार गैस सिलेंडर और CNG-PNG के दाम जारी करती है. ऐसे में आज इसके दामों में बदलाव हो सकता है. आज इस महीने के लिए नए रेट जारी किये जा सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close