केंद्र सरकार ने IMO समेत इन 14 Messaging Apps पर लगाए बैन

Shri Mi
2 Min Read

केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है. खबर है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान में कोडेड टेक्स्ट भेजने के लिए आतंकवादियों की तरफ से किया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second Line, Zangi और Threema पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

14 Messaging Apps: केंद्र सरकार की तरफ से यह ऐक्शन इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर किया गया है.

बता दें कि इनमें से सबसे पोपुलर एप IMO है. इसका इस्तेमाल लंबे समय से भारतीय यूजर्स भी कर रहे हैं. आप में से कई लोगों को पता ही होगा कि जब व्हाट्सएप का वीडियो कॉल इतना एडवांस नहीं हुआ था, तब से पूरा देश IMO एप का इस्तेमाल कर रहा है.14 Messaging Apps

IMO में भी व्हाट्सएप की तरह स्टीकर्स और कॉलिंग की सुविधा है. IMO एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम रैम और कम स्टोरेज वाले फोन में भी आराम से काम करता है, क्योंकि इसकी साइज छोटी है. इसमें एक साथ 20 लोग वीडियो कॉल कर सकते हैं. इस एप को PageBites Inc नाम की कंपनी ने डेवलप किया है जो कि अमेरिकी कंपनी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close