बिलासपुर इलाक़े में इस तरह हुआ कांग्रेस टिकट का फ़ैसला…! अटल-विजय सहित चार पहली बार चुनाव लड़ेंगे,दो पूर्व और दो वर्तामान विधायकों को मिली टिकट

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें बिलासपुर के मौजूदा विधायक शैलेश पांडे और तखतपुर विधायक रश्मि आशिष सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है । कोटा में अटल श्रीवास्तव, बेलतरा में विजय केशरवानी, बिल्हा में सियाराम कौशिक और मस्तूरी में दिलीप लहरिया को कांग्रेस की टिकट मिली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस की दूसरी सूची में अविभाजित बिलासपुर जिले में मौजूदा तीनों विधायक – बिलासपुर से शैलेश पांडे, तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह और मरवाही से डॉ. के. के. ध्रुव को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

बाकी सीटों में मस्तूरी, बेलतरा, बिल्हा ,लोरमी और कोटा 2018 में कांग्रेस हार गई थी । इन में से दो सीटें ऐसी हैं, जहां पूर्व विधायकों को मौका मिला है।

बिल्हा से सियाराम कौशिक और मस्तूरी सीट से पूर्व विधायक दिलीप लहरिया उम्मीदवार बनाए गए हैं। बाकी सीटों पर नए चेहरे सामने आए हैं। जिनमें कोटा से अटल श्रीवास्तव, लोरमी से थानेश्वर साहू, मुंगेली से संजीत बनर्जी बेलतरा से विजय केशरवानी को टिकट दी गई है।

जैसा पहले खबरें आई थी कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में जातीय समीकरण और महिला उम्मीदवार आदि के संतुलन को देखकर उम्मीदवारों के नाम तय किये जा रहे हैं।

इसके अनुरूप ही बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोरमी सीट से साहू समाज के थानेश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। मुंगेली सीट पर जिला पंचायत के मौजूदा उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी को टिकट मिला है।

तखतपुर से महिला उम्मीदवार के रूप में रश्मि आशीष सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। बिल्हा सीट से कुर्मी समाज के सियाराम कौशिक फिर से टिकट हासिल करने में कामयाब रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केसरवानी को बेलतरा से टिकट मिला है।

समीकरण यह भी बताता है कि मस्तूरी सीट से सूर्यवंशी समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए दिलीप लहरिया को उम्मीदवार बनाया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close