CG News: कांग्रेस लिस्ट, इन सात सीटों पर क्यों अटका फ़ैसला…. ?  

Shri Mi
2 Min Read

CG News।रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस ने 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय करते हुए पहली लिस्ट जारी की थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बुधवार को 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हुई है। इस तरह अब तक 83 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं। अब 7 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का इंतजार है। और अब यही सवाल तैर रहा है कि 7 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट क्यों अटकी है ।

कांग्रेस की ओर से लंबे इंतजार के बाद बुधवार को 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट को मिलाकर अब तक 83 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन 7 सीटों को लेकर अब भी इंतजार चल रहा है।

जिन सीटों पर नाम तय नहीं हो पाया है उसमें एकमात्र धमतरी सीट ऐसी है ,जो कांग्रेस के पास नहीं है। यानी 2018 में यह सीट कांग्रेस जीत नहीं पाई थी। यहां से बीजेपी की रंजना दीपेंद्र साहू विधायक हैं।

इसके अलावा जिन सीटों पर फैसला नहीं हो सका है, उनमें बैकुंठपुर ( अंबिका सिंह देव ), महासमुंद ( विनोद सेवन लाल चंद्राकार ), रायपुर उत्तर ( कुलदीप जुनेजा ), सिहावा ( लक्ष्मी ध्रुव ), सरायपाली ( किस्मत लाल नंद )और कसडोल (शकुंतला साहू ) कांग्रेस के विधायक हैं। इन सीटों को लेकर अब भी मंथन चल रहा है। जाहिर सी बात है कि जब तक पूरी सूची सामने नहीं आ जाती तब तक लोगों के बीच यही सवाल रहेगा कि इन 7 सीटों पर फैसला क्यों अटका हुआ है ..?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close