बिलासपुर की तीन विभूतियों को मिली विद्यावाचस्पति उपाधि

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । भावे विद्यापीठ गोपाल गंज पटना का दो दिवसीय अधिवेशन 7 एवं 8 अक्टूबर को जीवन दीप महाविद्यालय बड़ा लालपुर,चांदमारी वाराणासी के भव्य सभागार में होने जा रहा है।इसमें बिलासपुर के तीन विभूतियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि सम्मानित किया जाएगा।
इसमें विद्यापीठ के कुलाधिपति,कुलपति डॉ.शिव नारायण सिंह,समकुलपति डॉ. जे.बी.पांडेय,डॉ.दयाल यति कुलसचिव की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय विचार-विमर्श-हिंदी की दशा और दिशा संगोष्ठी के साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है।
इसी दरम्यान सम्मानोपाधि समारोह के अंतर्गत बिलासपुर से धर्मभूषण श्रीधर गौरहा को उनकी महत्वपूर्ण कृति ‘ श्रीयंत्र ‘ पर ,आभा गुप्ता के ग्रँथ ‘श्रीमद भागवत कथा मेरी दृष्टि में,संगीता बनाफर के ग्रँथ
‘ विकलांग विमर्श : एक अनुशीलन ‘ पर विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में देश के शताधिक साहित्यकार,पत्रकार ,समाज सेवी सम्मिलित होंगे।
उक्त संपूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग बिलासपुर को आमंत्रित किया गया है

Join Our WhatsApp Group Join Now
close