एकलव्य विद्यालय शिवप्रसादनगर के तीन छात्रों ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा, कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने दी बधाई व शुभकामनाए

Chief Editor
4 Min Read

सूरजपुर-एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर जिला सूरजपुर छ0ग0 शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा नाम है , जो अपनी उपलब्धियों के लिए  जिले में सर्वप्रथम जाना जाता है । सुदुर अंचल क्षेत्र में होने के बावजूद गाँव की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य यह विद्यालय अपने प्रांरभिक समय से बखूबी करता आया है । और प्रतिवर्ष इस विद्यालय के मेधावी छात्र प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना वर्चस्व बनाए हुए है । प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने नीट व जेईई मेन्स जैसी परीक्षाओं में भाग लिया। हाल ही घोषित किये गये नीट के परीक्षा परिणाम में जिले से तीन छात्रों ने बाजी मारी। जिसमें राजकमल सिंह पैकरा , अभिषेक कुमार पैकरा तथा अमित कुमार सिंह के नाम शामिल है, ये सभी छात्र ग्रामीण अंचल क्षेत्र से है, परंतु किसी भी तरह से इनकी प्रतिभा कम नही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

और इनकी इच्छा डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना है । जिसके लिए इनकी मेहनत व लगन के फलस्वरूप इन्होनें अपनी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय एवं सहायक आयुक्त श्री विश्वनाथ रेड्डी ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को शुभकामनाएॅ दी है, और इसी प्रकार आगे भी बेहतर प्रदर्षन कर जिले का नाम रौषन करने कहा है।बतातें चलें कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र रामकमल सिंह पैकरा जो प्रांरभ से ही विद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं, इनका गृहग्राम जिला सूरजपुर के रामानुजनगर में है माता एवं पिता पेशे से दोनो ही शिक्षक है उन्होंने ने कक्षा 10 वीं में 93.33 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत अंक अर्जित किया वही नीट 2020 में 191 अंक हासिल किया है ।

इनके अतिरिक्त छात्र अभिषेक कुमार सिंह जो की लखनपुर के रहने वाले है उनकी बात करें तो उनके पिताजी भी एक शिक्षक है तथा माताजी गृहणी है , अभिषेक ने 10 वीं में 80.5 प्रतिशत तथा 12 वीं में 71 प्रतिशत अंक हासिल किया है नीट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की, जो ग्रामीण बच्चे की प्रतिभा को दर्शाता है । एक छात्र अमित कुमार सिंह जो अम्बिकापुर के समीप दरिमा नामक स्थान से है उनके पिताजी किसान है व माता ग्राम में मितानीन है, इस माटी पुत्र ने भी कक्षा 10 वीं में 87 प्रतिशत अंक तथा 12 वीं में 77 प्रतिशत अंक हासिल किया हैै।

साथ ही नीट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है । इसके अतरिक्त जेईई मेन्स की बात करें तो इस विद्यालय के 07 छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है , इनमें से एक छात्र महेश मरावी ने जेईई एडवास की परीक्षा भी क्लीयर कर ली है । विद्यालय के इस स्वर्णीम उपलब्धि में सहायक आयुक्त श्री विश्वनाथ रेड्डी के संरक्षण में संस्था के प्राचार्य श्री बृजेश कुमार चैबे के निर्देशन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह विद्यालय नित – नया आयाम गढ़ता जा रहा है । 

close