रेत का अवैध परिवहन करते..तीन वाहन बरामद…कोचिया की बाड़ी से 6 लीटर शराब जब्त…दर्ज हुआ चारो पर अपराध

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— थाना रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई कर रेत माफिया और शराब के अवैध विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस  टीम ने अभियान चलाकर शराब बरामदगी के अलावा आरोपी को गिरफ्तार और रेत से भरे ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर विधि सम्मत अपराध दर्ज किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

6 लीटर शराब जब्त..आरोपी पकड़ाया

अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर रतनपुर पुलिस टीम ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले को पकड़ा है। पुलिस टीम ने ग्राम गिरजाबंद नवागाँव में धावा बोला। जागेन्द्र साहू के घर से करीब 6 लीटर अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी ने शराब बाड़ी में छिपाकर रखा था। शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि रतनपुर पुलिस पेट्रोलिंग ने ग्राम चपोरा में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते तीन ट्रैक्टर को रोका। पूछताछ किये जाने पर तीन ट्रैक्टर चालकों ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। पुलिस ने रेत से भरे ट्रैक्टर CG 10AG 7472, CG 10BJ 1627 और  CG 10AR 6081 को बरामद कर धारा 102 का अपराध कायम किया गया।

close